अब LIC बेचेगी हेल्थ इंश्योरेंस! कंपनी ने कहा- तैयारी पूरी है... बस मौके का इंतजार
AajTak
LIC Plan To Entry In Health Insurance Sector: एक संसदीय पैनल ने फरवरी 2024 में लागत और अनुपालन बोझ को कम करने के लिए समग्र बीमा यानी कंपोजिट लाइसेंस शुरू करने का सुझाव दिया था.
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) अब हेल्थ इंश्योरेंस के सेक्टर में कदम रखने जा रही है. सरकार द्वारा संचालित बीमा दिग्गज इसके लिए इस सेक्टर में पहले से काम कर रही किसी कंपनी का अधिग्रहण करने की संभावनाएं भी तलाश रही है. कंपोजिट इंश्योरेंस कंपनियों को मंजूरी देने के प्रस्ताव के बीच भारतीय जीवन बीमा निगम ने भी Health Insurance सेक्टर में उतरने की तैयारी कर ली है.
LIC के चेयरमैन ने क्या कहा? एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती (Siddhartha Mohanty) ने कहा कि हमें ऐसी उम्मीद है कि कंपोजिट लाइसेंस की मंजूरी दी जा सकती है और हमने ग्राउंड लेवल पर कुछ काम भी कर लिया है. हम स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) में अपनी रुचि बढ़ा रहे हैं और तमाम विकास के अवसरों पर भी विचार कर रहे हैं. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक संसदीय पैनल ने फरवरी 2024 में लागत और अनुपालन बोझ को कम करने के लिए समग्र बीमा यानी कंपोजिट लाइसेंस शुरू करने का सुझाव दिया था.
बीमा एक्ट में बदलाव की होगी जरूरत अभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां (Life Insurance Firms) केवल हेल्थ इंश्योरेंस के तहत लॉन्ग टर्म बेनिफिट दे सकती हैं और इन्हें अस्पताल में भर्ती होने के बाद या फिर किसी अन्य तरह की क्षतिपूर्ति कवर देने के लिए बीमा एक्ट में संशोधन की जरूरत होगी. इसके लिए संसद की एक समिति ने बीमा कंपनियों के खर्च और अनुपालन के बोझ को कम करने के लिए कंपोजिट इंश्योरेंस लाइसेंस शुरू करने का सुझाव दिया था.
बता दें कि 2022-23 के अंत में 2.3 करोड़ से कम हेल्थ इंश्योरेंस कवर जारी किए गए, जो 55 करोड़ लोगों को कवर करते हैं. सरकार और बीमा नियामक इरडा का मानना है कि अधिक स्वास्थ्य कवर जारी किए जाएं और LIC के हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री से इसमें तेजी आने की उम्मीद है. ये बड़ा कारण है कि एलआईसी ने अब हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में उतरने के लिए अपनी कमर कस ली है.
शानदार रहे LIC के तिमाही नतीजे LIC की फाइनेंशियल हेल्थ के बारे में बात करें तो कंपनी ने मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 13,762 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 13,427 करोड़ से अधिक है. स्टॉक मार्केट में LIC के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो बीते छह महीने में इसके शेयर की कीमत में 52 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. इसके साथ ही एलआईसी देश की टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में शामिल है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (LIC Market Cap) 6.51 लाख करोड़ रुपये है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.