अब हिंदी में खुद ट्रांसलेट हो जाएगा WhatsApp मैसेज, आ रहा है नया फीचर
AajTak
Whatsapp Automatic Translation फीचर ला रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से अनजान लैंग्वेज में आने वाले मैसेज और शब्दों को पढ़ सकेंगे. यह फीचर मैनुअल नहीं ऑटोमैटिक काम करेगा. इसकी जानकारी WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने शेयर की है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
WhatsApp पर बड़ा अपडेट आने वाला है. इसकी मदद से यूजर्स किसी भी अनजान विदेशी भाषा के यूजर्स के साथ आसानी से चैट कर सकेंगे. WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, Meta अपने ऐप में ट्रांसलेशन फीचर पर काम कर रहा है. यहां यूजर्स खुद तय कर सकते हैं कि उन्हें ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन का फीचर चाहिए या नहीं.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है. इसका फोकस ट्रांसलेट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है. इस फीचर को लाने का मकसद यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है.
रिपोर्ट के मुताबिक, आप लोगों के पास कोई मैसेज आता है, जो आपकी भाषा का नहीं है और उसे आप समझ नहीं पा रहे हैं तो उसे ट्रांसलेट करने के लिए पहले सिलेस्ट करते हैं, फिर उसे ट्रांसलेट करते हैं. इसकी जगह आप ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन का फीचर चुन सकते हैं, जो सभी इनकमिंग मैसेज को ऑटोमैटिक ट्रांसलेट करता है. बेहतर रिजल्ट के लिए आपको WhatsApp के अंदर लैंग्वेज पैक डाउनलोड करना होगा, अगर जरूरत पड़ती हो.
यह भी पढ़ें: अब WhatsApp पर आपकी फोटो को एडिट करेगा मेटा AI, जानें कैसे करेगा काम?
इस फीचर के आने के बाद आपको ट्रांसलेट मैसेज चैट बबल के अंदर नजर आएगा, जिसमें साफ लिखा होगा कि यह ट्रांसलेटेड हो चुका है. यहां आप आसानी से ओरिजनल मैसेज और ट्रांसलेटेड वर्जन भी देख सकेंगे. ऐसे में भाषा बदलने पर कोई गलत जानकारी नहीं फैलेगी.
यह भी पढ़ें: WhatsApp लाया नया फीचर, अब साइबर ठगी से बचना होगा आसान, ऐसे करेगा काम
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.