![अब स्कूली किताबों में 'India' की जगह 'Bharat' पढ़ने को मिलेगा! NCERT की बड़े बदलाव की सिफारिश](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/10/25/2371173-ncert.jpg)
अब स्कूली किताबों में 'India' की जगह 'Bharat' पढ़ने को मिलेगा! NCERT की बड़े बदलाव की सिफारिश
Zee News
NCERT recommendation on textbooks: CI Issac ने कहा है कि समिति ने पाठ्यपुस्तकों में 'प्राचीन इतिहास' के बजाय 'शास्त्रीय इतिहास' को पेश करने की सिफारिश की है.
NCERT recommendation on textbooks: स्कूली पाठ्यक्रम (School Curriculum) को संशोधित करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा गठित सामाजिक विज्ञान की एक उच्च-स्तरीय समिति ने पाठ्यपुस्तकों (Textbooks) में 'इंडिया' नाम को 'भारत' से बदलने की सिफारिश की है. साथ ही इसकी जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष सीआई इस्साक (CI Issac) ने यह भी कहा कि पाठ्यक्रम में प्राचीन इतिहास के स्थान पर 'शास्त्रीय इतिहास' को शामिल करना चाहिए.
More Related News