अब पहले ही जान सकेंगे किसकी होगी कोरोना से मौत, इस जांच से चलेगा पता
Zee News
यूनिवर्सिट डी मॉन्ट्रियल के नेतृत्व में एक टीम ने एक सांख्यिकीय मॉडल विकसित किया, जो संक्रमित रोगियों की पहचान करने के लिए सार्स-सीओवी-2 के ब्लड बायोमार्कर का उपयोग करता है, जिन्हें कोरोना से मरने का सबसे ज्यादा खतरा है.
नई दिल्ली: लोगों के खून में सार्स-सीओवी-2 के आनुवंशिक मटेरियल वायरल आरएनए की मात्रा एक विश्वसनीय इंडीकेटर है, जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि अब कोरोना से किस संक्रमित की मौत होगी. ये जानकारी शोधकर्ताओं ने साझा की है.
मरने के जोखिम वाले संक्रमितों की हो सकेगी पहचान
More Related News