![अब तक 100 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर चुकी हैं प्रोड्यूसर, 37 की उम्र में किया था ये काम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/17/947902-nidhi-parmar.jpg)
अब तक 100 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर चुकी हैं प्रोड्यूसर, 37 की उम्र में किया था ये काम
Zee News
आज हम आपको एक ऐसी प्रोड्यूसर की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसने न सिर्फ वर्क फ्रंट पर स्ट्रगल किया बल्कि अपनी निजी जिंदगी में भी संघर्ष किया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेज का स्ट्रगल तो हम सभी को पता चलता है क्योंकि वो किसी भी फिल्म का फेस होते हैं और इंटरव्यूज के दौरान कई बार अपने संघर्ष के किस्से सुना देते हैं. हालांकि कैमरा के पीछे काम करने वाले डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और बाकी के क्रू का स्ट्रगल भी कुछ कम नहीं होता है. लेकिन उनकी कहानियां आमतौर पर पर्दे के पीछे ही रह जाती हैं.
37 की उम्र में फ्रीज कर दिए एग्स आज हम आपको एक ऐसी प्रोड्यूसर की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसने न सिर्फ वर्क फ्रंट पर स्ट्रगल किया बल्कि अपनी निजी जिंदगी में भी संघर्ष किया. फिल्म 'सांड की आंख' की प्रोड्यूसर निधि परमार ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में बताया, 'मैं 37 साल की थी जब मैंने अपने एग्स फ्रीज कर दिए थे. मैं मां बनना चाहती थी लेकिन मैं अपने करियर को भी प्राथमिकता देना चाहती थी.'