![अब तक की सबसे अलग फिल्म होगी टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती-2', राइटर ने खोला राज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/22/929053-tiger-shroff.jpg)
अब तक की सबसे अलग फिल्म होगी टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती-2', राइटर ने खोला राज
Zee News
हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में 'हीरोपंती-2' (Heropanti-2) के राइटर रजत अरोड़ा ने बताया, 'यह अब तक हमारे द्वारा की गई सबसे मॉडर्न और अप-टू-डेट फिल्म है.'
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की सुपरहिट फिल्म 'हीरोपंती' (Heropanti) का दूसरा पार्ट जल्द ही रिलीज होने जा रहा है. 'हीरोपंती 2' (Heropanti-2) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और इस बार दर्शकों को फिल्म में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है. मालूम हो कि जैकी श्रॉफ (Jacky Shroff) के बेटे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' (Heropanti) से ही की थी.
क्यों अलग होगी हीरोपंती-2.? हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में 'हीरोपंती-2' (Heropanti-2) के राइटर रजत अरोड़ा ने बताया, 'यह अब तक हमारे द्वारा की गई सबसे मॉडर्न और अप-टू-डेट फिल्म है. ये फिल्म टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अब तक की हिट फिल्मों से एकदम हटकर होगी. हमने इसे मॉडर्न प्रॉब्लम और उनके मॉडर्न सॉल्यूशन को देखते हुए बनाने की कोशिश की है.'