अब किसकी मजाल जो हैक कर लें आपका Gmail, जानें क्या आया ये नया कमाल का फीचर
Zee News
दुनियाभर में पर्सनल ईमेल को तौर पर जीमेल का खूब इस्तेमाल होता है. जीमेल अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए 2एसवी की इस्तेमाल आपको भी करना चाहिए.
नई दिल्ली: Gmail अपने यूजर्स के लिए शानदार फीचर लाने वाला है. इस फीचर का इस्तेमाल करने पर आपका अकाउंट हैक नहीं होगा. Gmail का यह फीचर जल्द ही शुरू हो जाएगा. इससे आपका जीमेल पहले की तुलना में सुपर सिक्योर हो जाएगा. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में. ये हैं फीचर Gmail में ब्रांड लोगो एक सुरक्षा सर्विस है. Google के अनुसार, इस फीचर में ब्रांड इंडिकेटर फॉर मैसेज आइडेंटिफिकेशन (BIMI) नामक एक पैरामीटर का इस्तेमाल किया गया है जो Email को और ज्यादा सुरक्षित रखने में मदद करेगा.More Related News