अफ्रीकी देश सिएरा लियोन में फ्यूल टैंकर में धमाका, 99 लोगों की मौत
AajTak
अफ्रीकी देश सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन में एक फ्यूल टैंकर में जोरदार धमाका हुआ. हादसे में 99 लोगों की मौत हो गई गई और सैंकड़ों लोग बुरी तरह जख्मी हुए. सिएरा लियोन के राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो ने हादसे पर दुख जताया और कहा कि सरकार पीड़ितों के परिवार के साथ खड़ी है. साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया. शुक्रवार देर रात ये धमाका तब हुआ जब एक बस टैंकर से टकरा गयी. घायलों को जिस अस्पताल में ले जाया गया वहां के स्टाफ ने बताया कि गंभीर रूप से जले हुए लगभग 30 पीड़ितों के बचने की उम्मीद नहीं है. देखें ये वीडियो.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.