अफ्रीकी देश में मृत मिले दो भारतीय, परिवार ने बताया- विमान से उतारे जाने के बाद नहीं हुआ संपर्क
AajTak
आइवरी कोस्ट के आबिदजान में दो भारतीय नागरिक मृत पाए जाने के बाद भारतीय एंबेसी लगातार परिवार के साथ मिलकर काम कर रहा है. दोनों भारतीयों के परिवार ने बताया कि उन्हें इथियोपिया में विमान से उतार दिया गया था और तबसे ही उनसे संपर्क नहीं हुआ.
पश्चिम अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट के आबिदजान में दो भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं. संजय और संतोष गोयल के रूप में पहचाने गए दोनों इथियोपिया के रास्ते भारत से आइवरी कोस्ट जा रहे थे, जब कथित रूप से यह घटना घटी.
मृतकों के परिवार ने कहा कि संजय और संतोष को किसी कारण से इथियोपिया में विमान से उतार दिया गया था और उसके बाद वे उनसे संपर्क नहीं कर सके थे. इसकी जानकारी उन्होंने भारतीय दूतावास को भी दी.
ये भी पढ़ें: 2018 से अब तक विदेश में 403 भारतीय छात्रों की मौत, कनाडा में सबसे ज्यादा
बताया जा रहा है कि भारतीय दूतावास परिवार की हर जरूरी मदद कर रहा है. दूतावास ने जांच में तेजी लाने के लिए स्थानीय अधिकारियों से भी बातचीत की है.
परिवार की भारतीय दूतावास कर रहा मदद
आइवरी में भारतीय दूतावास ने कहा, "आबिदजान में दो भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूतावास मृत व्यक्तियों के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और जांच में तेजी लाने के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है."
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?