
अफवाह या हकीकत... मेहंदीपुर बालाजी का प्रसाद खाने से भूत पीछे पड़ जाते हैं?
AajTak
राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर को लेकर लोगों में कई अजीबोगरीब मान्यताएं हैं. कुछ लोग मानते हैं कि यहां का प्रसाद खाने से भूत-पिशाच पीछे पड़ जाते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि यहां यातनाएंं देकर भूत-बाधा का इलाज किया जाता है.
'मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का प्रसाद खाने या घर लाने से भूत पीछे पड़ जाते हैं. यहां यातनाएं देकर प्रेत बाधा दूर की जाती है. लोगों को कोड़े मारे जाते हैं. उन्हें जंजीरों से बांधा जाता है. 100-100 किलो के भारी भरकम पत्थर उनके शरीर पर रख दिए जाते हैं.' राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर को लेकर ऐसी और भी कई अजीबोगरीब मान्यताएं हैं. लेकिन क्या सच में ऐसा होता है? मेहंदीपुर बालाजी के इर्द-गिर्द घूमती इन मान्यताओं के पीछे की हकीकत को जानने के लिए हम खुद बालाजी महाराज की उस पवित्र स्थली पर पहुंचे.
यहां हमारी मुलाकात विजयनाथ योगी से हुई. उम्र 35 साल रही होगी. वह एक पहाड़ पर स्थित अंजनी माता के प्राचीन मंदिर में मुख्य पुजारी व सेवादार हैं. उन्होंने बताया कि बालाजी महाराज के दर्शन के बाद अंजनी माता के दर्शन किए जाते हैं. फिर दो पहाड़ पर शक्ति स्थल के दर्शन होते हैं. आखिर में तीन पहाड़ पर प्रेतराज, भैरो बाबा, घाटे वाले बाबा और समाधि वाले बाबा के दर्शन के बाद यात्रा संपन्न होती है.
सफेद लिबास और गले में कंठी माला धारण किए महाराज ने बताया कि जिन लोगों पर भूत-प्रेत या नकारात्मक शक्तियों का कब्जा हो जाता है, उन्हें यहां दर्शन के लिए लाया जाता है. फिर अर्जी लगाई जाती है. प्रसाद के रूप में दो लड्डू खिलाए जाते हैं. इतने में ही बाबा का चमत्कार दिख जाता है. ऐसे सैकड़ों-हजारों लोग यहां से ठीक होकर जाते हैं. बाबा सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.'
प्रेत बाधा से मुक्ति दिला रहे बी.टेक बाबा दिलचस्प बात ये है कि विजयनाथ योगी जी पेशेवर इंजीनियर रहे हैं. उन्होंने जयपुर से पॉलिटेक्निक के बाद बीटेक किया है. पढ़ाई के बाद एचसीएल कंपनी में कुछ समय नौकरी भी की. वो कहते हैं ‘लगा कि ऐसा कोई काम करना चाहिए जिससे समाज का भला हो. तब मेहंदीपुर बालाजी वापस आ गया. यहां आकर बाबा की सेवा की. अब महीने में एकाध बार ही पहाड़ से नीचे जाते हैं. इस घने जंगल में बाबा और माता अंजनी की सेवा का जो आनंद है, वो किसी और चीज में नहीं. यहां उनकी चौथी पीढ़ी माता अंजनी की सेवा कर रही है’.
मेहंदीपुर बालाजी में अधिकांश महिलाएं ही क्यों निवारण के लिए आती हैं? 'महिलाओं का आत्मबल कमजोर होता है. आत्मविश्वास कमजोर होता है. वो भावनात्मक रूप से जल्दी टूट जाती हैं. यही कारण है कि भूत-प्रेत इनके शरीर पर आसानी से कब्जा कर लेते हैं. हमने बचपन से यहां औरतों, पुरुषों और बच्चों को ठीक होते देखा है.' क्या मेहंदीपुर बालाजी में शरीर से भूत-प्रेत निकालने के लिए यातनाएं दी जाती हैं? 'भूत उतारने की ऐसी तंत्र विद्या हमने बचपन में सुनी और देखी हैं. तब हम तीसरी-चौथी कक्षा में रहे होंगे. उस वक्त भूत उतारने के लिए लोगों के शरीर पर 200-300 किलो के भारी-भरकम पत्थर रख दिए जाते थे. कुछ लोगों को तो जंजीरों से भी बांधा जाता था. कोड़ों से पीटा भी जाता था. ये हमारी सामान्य कोर्ट-कचहरी जैसी ही एक परंपरा थी. जहां भूतों पर मुकदमा चलाया जाता था और फिर सजा, यातनाएं दी जाती थीं.'
'लेकिन मानवाधिकार आयोग का एक संज्ञान आने के बाद इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई. इसे बंद हुए 15 से 20 साल हो चुके हैं. भूत-पिशाच की बाधा से मुक्ति पाने के लिए बालाजी महाराज का आशीर्वाद ही काफी है. '

साइबर स्कैमर्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने कई हजार WhatsApp नंबर और Skype ID को ब्लॉक कर दिया है. ये जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार और सरकारी एजेंसियों ने लोगों को साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए और कितने हजार लोगों की रकम को बचाया.

Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर आज सिर्फ इतने मिनटों का ही मुहूर्त, जानें पूजन विधि और उपाय
Holika Dahan 2025 muhurat: 13 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और 14 मार्च को रात्रि में 12 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.

Jharkhand constable Running rule changed: झारखंड सरकार ने सिपाही भर्ती में 10km दौड़ का नियम हटाने का फैसला लिया है. पिछली बहाली के दौरान 12 से ज्यादा मौत हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था जिसे सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार पर चुनाव से पहले आरोप लगे थे कि युवाओं को नौकरी बांटने के बजाय मौत बांटा जा रही है.

Realme Holi Sale में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी बजट और प्रीमियम दोनों ही फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस सेल को देख सकते हैं. इसमें आपको EMI पर फोन से लेकर कूपन, बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. देखिए.

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.

Holika Dahan 2025 shubh muhurat: इस बार होलिका दहन 13 मार्च की रात को करीब 11.26 बजे से किया जा सकेगा. पूर्णिमा तिथि 13 मार्च यानी आज सुबह 10.36 से लेकर 14 मार्च को दोपहर 12.23 तक रहेगी. पूर्णिमा के साथ ही भद्रा काल आरम्भ हो जाएगा. जो रात 11.26 तक रहेगा. इसलिए भद्रा काल से बचते हुए 13 मार्च की रात को 11.27 के बाद होलिका दहन किया जाएगा.