अफगानिस्तान संकट पर बोले रूस के विदेश मंत्री- अमेरिकी सैनिकों की वापसी से बिगड़े हालात
AajTak
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से रूस का उसके प्रति रवैया नरम पड़ा दिख रहा है. रूस की तरफ से अबतक जो बयान आए हैं उनसे ऐसा लगता है कि वह तालिबान के साथ संबंध बनाकर रखेगा.
अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) के कब्जे को लेकर अब रूस ने अमेरिका को जिम्मदार ठहराया है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की तरफ से ऐसा कहा गया है. विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव बोले कि अफगानिस्तान से अमेरिका द्वारा अपने सैनिक वापस बुलाए जाने के बाद स्थिति बिगड़ी है. बता दें कि इससे पहले रूसी दूत ने कहा था कि काबुल की स्थिति जैसी अशरफ गनी की सरकार में थी, उससे बेहतर तालिबान के कब्जे के बाद है.विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.