
अपनी ही शादी में नहीं पहुंच सकी दुल्हन, इंतजार करता रह गया दूल्हा, हुआ इतने लाख का नुकसान
AajTak
अपनी शादी के लिए दुल्हन फ्लाइट पकड़ने पहुंची तो पता चला उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई है. महिला ने हर तरह की कोशिश की पर वह अपनी शादी पर नहीं पहुंच पाई. वहीं, महिला का मंगेतर अपने परिजनों समेत वेडिंग वेन्यू पर इंतजार करता रहा.
फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से एक दुल्हन अपनी ही शादी में नहीं पहुंच पाई. महिला ने अपने वैवाहिक स्थल तक पहुंचने के लिए लाख जतन किए पर उनकी हर कोशिश फेल रही. वहीं, महिला का 'होने वाला पति' अपने परिजनों के साथ 3200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गया था. इस घटना के चलते कपल का करीब 58 लाख रुपए का नुकसान हुआ.
दरअसल, सेंट लुईस की रहने वाली केटी डेमको (Katie Demko) को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए Belize देश जाना था. लेकिन ऐन समय पर साउथवेस्ट एयरलाइंस (Southwest Airlines) ने अपनी फ्लाइट कैंसिल कर दी. इस दौरान साउथवेस्ट एयरलाइंस ने केटी को ऑप्शनल फ्लाइट भी नहीं दी. एयरलाइंस कंपनी के इस झोल की वजह से महिला अपनी शादी के लिए नहीं पहुंच पाई.
कपल ने Belize में 30 दिसंबर को डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान की थी. 27 दिसंबर को जब केटी अपने परिजनों और दोस्तो के साथ एयरपोर्ट पहुंची तो पता चला कि उनकी फ्लाइट कैंसिल हो चुकी है. वहीं, केटी के होने वाले पति माइकल अपने परिजनों के साथ फ्लाइट पकड़कर Belize पहुंच गए.
केटी की दोस्तों को शादी में शामिल होने के लिए 28 दिसंबर को पहुंचना था, ऐसे में उन्होंने अपना टिकट देने की भी बात कही. लेकिन, एयरलाइन कंपनी ने बुकिंग बदलने पर भी असमर्थता जता दी.
केटी ने CNN से कहा कि जब उनके साथ यह सब हुआ तो वह रोने लगीं. ट्रैवल एजेंट भी उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पाए. केटी ने कहा मेरे और माइकल के परिवार के लिए यह दिन बहुत खास था. लेकिन, पूरी प्लानिंग फेल हो गई.
कपल ने डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेलिज में विक्टोरिया हाउस की बुकिंग की थी. इस रिजॉर्ट ने भी रिफंड की राशि देने से इनकार कर दिया. इस वजह से कपल को 58 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा.वहीं कैटरिंग, फोटोग्राफी, फूलों की सजावट के लिए भी कपल ने धनराशि दे रखी थी. कपल को इसका भी घाटा हुआ.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!