
अपनी तस्वीरों के साथ पुराना फोन बेच रही मॉडल, लाखों रुपये दे रहे लोग!
AajTak
सोशल मीडिया पर एक मॉडल की पोस्ट वायरल हो रही है. पोस्ट में मॉडल ने बताया है कि वह अपना पुराना iPhone 12 Pro Max बेचना चाहती हैं. वह इससे मिले पैसों से iPhone 14 Pro Max 128GB खरीदना चाहती हैं. खास बात यह है कि मॉडल फोन में मौजूद अपनी पर्सनल फोटोज और वीडियोज भी फोन खरीदने वाले को दे देंगी.
एक मॉडल के सेकंड हैंड फोन के लिए एक फैन 8 लाख 60 हजार रुपए देने को तैयार हो गया है. मॉडल के पास iPhone 12 Pro Max फोन है. सोशल मीडिया पर फोन बेचने का ऐलान करते हुए मॉडल ने कहा कि फोन के साथ उसमें मौजूद अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियोज का कलेक्शन भी वह फोन खरीदने वाले को दे देंगी.
मामला थाईलैंड का है. फोन बेचने जा रही मॉडल का नाम- कनोक्यदा ‘का-नान’ जीतमपोन है. वह 26 साल की हैं. मॉडल ने फैन्स को बताया कि वह पुराना iPhone बेचकर iPhone 14 Pro Max 128GB खरीदना चाहती हैं. अगर वह पुराने फोन के लिए मिल रहे 8.6 लाख के ऑफर को एक्सेप्ट कर लेती हैं, तो इस कीमत में वह थाईलैंड में 20 नए iPhone खरीद सकती हैं.
मॉडल ने अपनी iPhone 12 Pro Max की फोटो को फेसबुक पर पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा- iPhone 14 खरीदने के लिए मैं अपने पास मौजूद iPhone 12 को बेचना चाहती हूं. फोन के साथ उसमें मौजूद मेरी फोटोज और वीडियो भी आपको मिलेंगे.
फेसबुक पर मॉडल का पोस्ट वायरल हो गया. पोस्ट को करीब 70 हजार लोगों ने लाइक किया है. उसे करीब 2 हजार लोगों ने शेयर किया है. पोस्ट पर करीब 3 हजार कमेंट्स भी हैं. मॉडल ने साफ किया है कि फोन में पहले से मौजूद फोटोज या वीडियोज को वह डिलीट नहीं करेंगी. फोन में करीब 30,000 फोटोज और 4,000 वीडियोज हैं.
बहुत सारे फैन्स ने मॉडल की पोस्ट पर कमेंट कर के फोन की कीमत जानने की भी कोशिश की. कुछ ने तो कनोक्यदा को फोन का ऑक्शन करवाने की भी सलाह दे डाली. मॉडल ने बताया कि पोस्ट करने के बाद उन्हें करीब 3 हजार लोगों ने मैसेज कर के फोन की कीमत पूछी है.
एक फैन ने तो कनोक्यदा को 8 लाख 60 हजार रुपए का ऑफर भी दे दिया. लेकिन फोन किसे देना है अब तक मॉडल ने यह फैसला नहीं किया है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!

ब्लूबेरी में एंटीऑक्सिडेंट्स की प्रचुर मात्रा होती है जो नैचुरल कंपाउंड्स होते हैं. एंटीऑक्सिडेंट्स कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले हानिकारक मुक्त कणों से लड़ने में मदद करते हैं. मुक्त कणों को इंग्लिश में फ्री रैडिकल्स कहा जाता है जो एजिंग को तेज करते हैं और हार्ट डिसीस, कैंसर जैसी बीमारियों का रिस्क भी बढ़ाते हैं.