अनोखी परंपरा: कीचड़ में लेटकर करते हैं बारातियों का स्वागत
AajTak
मैनपाट के माझी जनजाति समुदाय की अनूठी परंपरा चौंकाने वाली है जहां कीचड़ में नाच कर बारातियों का स्वागत करते हैं. मैनपाट की सबसे पुरानी पहचान यहां की माझी जनजाति ही है जो अभी भी अपनी पुरानी संस्कृतियों को संजोये हुए है.
छत्तीसगढ़ में मैनपाट के माझी जनजाति समुदाय की अनूठी परंपरा चौंकाने वाली है जहां कीचड़ में नाच कर बारातियों का स्वागत करते हैं. मैनपाट की सबसे पुरानी पहचान यहां की मांझी जनजाति ही है जो अभी भी अपनी पुरानी संस्कृतियों को संजोये हुए है. (अंबिकापुर से सुमित सिंह की रिपोर्ट) मैनपाट की सबसे पुरातन जनजाति मांझी समुदाय अपने संस्कृतियों को अभी भी संजोये हुए है, चाहे वह महादेव पूजा हो या सरना पूजा. साथ ही विवाह के दौरान इस जनजाति में एक अनोखी परम्परा भी है जो वर्षों से आज पर्यंत तक बनी हुई है.More Related News