![अनुष्का शर्मा ने छोड़ा अपना प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz, भाई को सौंपी पूरी जिम्मेदारी, जानें वजह](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/anushka-sixteen_nine.png)
अनुष्का शर्मा ने छोड़ा अपना प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz, भाई को सौंपी पूरी जिम्मेदारी, जानें वजह
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz को छोड़ने का फैसला कर लिया है. उनका ये प्रोडक्शन हाउस अब पूरी तरह से उनके भाई करणेश शर्मा संभालेंगे. अनुष्का ने इंस्टा पोस्ट पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. जानें एक्ट्रेस ने क्या वजह बताई.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर ब्रेकिंग खबर सामने आई है. एक्ट्रेस ने अपना प्रोडक्शन हाउस छोड़ दिया है. क्यों चौंक गए ना? लेकिन ये खबर सही है. अनुष्का शर्मा ने क्लीन स्लेट फिल्मस में अपने पद को छोड़ दिया है और प्रोडक्शन हाउस की पूरी जिम्मेदारी अपने भाई करणेश शर्मा (Karnesh Ssharma) को सौंप दी है.
अनुष्का शर्मा का बड़ा फैसला
अनुष्का ने इंस्टा पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख इसकी जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने लिखा- जब मैंने क्लीन स्लेट फिल्मस अपने भाई करणेश शर्मा के साथ शुरू किया था, प्रोडक्शन फील्ड में हम नौसिखिए थे. लेकिन हम कल्टर ब्रेकिंग कंटेंट के जरिए भारत में एंटरटेनमेंट का एजेंडा सेट करना चाहते थे. आज जब हम अपनी जर्नी को देखते हैं तो मुझे गर्व होता है उसपर जो भी हमने क्रिएट किया है. हालांकि, क्लीन स्लेट फिल्मस (Clean Slate Filmz) कमर्शियल प्रोजेक्ट्स को लेकर मेरे विजन के साथ शुरू किया गया था. मुझे अपने भाई करणेश को क्लीन स्लेट फिल्मस को शेप देने, उसे वो बनाने के लिए जो वो आज है, उसके लिए क्रेडिट देना पड़ेगा.
Bachchhan Paandey box office collection Day 1: The Kashmir Files की 'सुनामी' में नहीं डूबी 'बच्चन पांडे', पहले दिन कमाए 13cr
''न्यू मदर होने के नाते जिसने एक्टिंग प्रोफेशन चुना है, मुझे अपनी जिंदगी पूरी तरह से नए सिरे से बैलेंस करनी है. इसलिए मैंने फैसला किया है कि जो भी समय मेरे पास है मैं उसे अपने पहले प्यार एक्टिंग को देना चाहूंगी. इसलिए मैंने क्लीन स्लेट फिल्मस से अलग होने का फैसला किया है. मैं कॉन्फिडेंट हूं कि करण उस विजन तक इसे लेकर जाएंगे जिसके साथ इसे शुरू किया गया था. मैं करणेश और क्लीन स्लेट फिल्मस की सबसे बड़ी चीयरलीडर रहूंगी. उम्मीद करूंगी कि क्लीन स्लेट फिल्मस के कई कल्टर ब्रेकिंग प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहूं. ''
यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky के कपड़ों की शख्स ने की आलोचना, भड़कीं Mira Rajput, लगाई लताड़