अनुराग कश्यप संग नहीं नवाजुद्दीन की दोस्ती, बोले- बस उन्हें कोई आंच नहीं आनी चाहिए
AajTak
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि, वो और अनुराग कश्यप बहुत कम बातचीत करते हैं. उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो, मैं और अनुराग दोस्त नहीं हैं. अगर हम साथ में बैठे हुए हैं, तो हम शायद घंटों तक एक-दूसरे से बात तक नहीं करेंगे.'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर जगह बनाने वाले एक्टर में से एक हैं. एक्टर के लाखों-करोड़ों फैन्स हैं. फिल्म 'सरफरोश' से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें असल पहचान अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली. हाल ही में एक इंटरव्यू में नवाज ने बताया कि कैसे अनुराग ने फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहचान बनाने में मदद की. एक्टर ने ये भी बताया कि फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और वो दोस्त नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं.
अनुराग कश्यप पर क्या बोले नवाज इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने बताया कि वो और अनुराग कश्यप दोस्त नहीं है. उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो, मैं और अनुराग दोस्त नहीं हैं. अगर हम साथ में बैठे हुए हैं, तो हम शायद घंटों तक एक-दूसरे से बात तक नहीं करेंगे. हम ऐसे ही हैं. हमने बिना एक शब्द बोले 5-6 घंटे एक साथ फ्लाइट में सफर किया है.'
उन्होंने बताया कि, वो दोनों बहुत कम बातचीत करते हैं. उनकी बातें माचिस मांगने या खाने पीने की चीजों तक सीमित रहती हैं. उनके बीच कम दोस्ती होने के बाद भी अनुराग, नवाज के दिल में खास जगह रखते हैं. एक्टर चाहते हैं कि अनुराग कश्यप ऐसे ही आगे बढ़ते रहें. भले ही उन्हें फिल्म में कास्ट किया जाये या नहीं. नवाजुद्दीन ने ये भी कहा, 'कभी कोई आंच नहीं आनी चाहिए अनुराग को बस.'
डिजाइनर्स ने सूट बनाने से किया था इनकार साथ ही नवाज ने बताया कि, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की रिलीज से पहले, डिजाइनर्स ने उनके लुक के कारण उनके लिए सूट बनाने से इनकार कर दिया था. इस घटना से उनका दिल टूट गया था. एक्टर ने अपनी सक्सेस का श्रेय अनुराग को दिया और उन्हें दिल से शुक्रिया कहा.
पिछले दिनों अनुराग ने भी जूम के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो डिप्रेशन से लड़ रहे थे, तब नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तापसी पन्नू लगातार पूछते थे कि 'वे ठीक हैं या नहीं. या उन्हें किसी चीज की जरुरत तो नहीं है.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के अलावा नवाज ने अनुराग के साथ 'हड्डी', 'सेक्रेड गेम्स', 'रमन राघव 2.0' जैसे कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.