
अनुज कपाड़िया संग बढ़ेंगी अनुपमा की 'करीबियां', साथ मिलकर स्टेज पर लगाएंगे आग
Zee News
अनुपमा (Anupamaa) की जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आ रहा है जिसके चलते वनराज तो क्या काव्या भी उससे जलती नजर आ रही है.
नई दिल्ली: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) ने टीआरपी लिस्ट के भीतर अपनी जगह टॉप-3 में बनाई हुई है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर ये शो अक्सर पहली पोजीशन पर बना रहता है. बात करें शो के हालिया एपिसोड की तो आज के एपिसोड में आपको बहुत दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगी. अनुपमा (Anupamaa) की जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आ रहा है जिसके चलते वनराज तो क्या काव्या भी उससे जलती नजर आ रही है. अनुपमा-अनुज का डांस शहर में आए नए और दिग्गज बिजनेसमैन अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) से जहां वनराज और काव्या (Vanraj and Kavya) मिल तक नहीं पा रहे हैं वहीं अनुपमा अनुज की होस्ट की गई पार्टी का हिस्सा बनने पहुंच जाएगी. देविका अनुपमा को स्टेज के करीब ले जाएगी और अनुज अपने कॉलेज के दिनों को याद करेंगे. अनुज एक बार फिर से अपने दोस्तों से उसी पुराने वक्त में जीने को कहेगा.More Related News