
अनन्या पांडे-शिल्पा शेट्टी ने लिया इतने लजीज खानों का स्वाद, लेकिन किस बात पर चंकी पांडे के उड़े होश?
AajTak
अनन्या पांडे और शिल्पा शेट्टी के लिए तो बीता रविवार शानदार रहा. उनका बिंज टाइम इसलिए भी खास रहा क्योंकि ढेर सारे खाने के पैसे उन्हें नहीं देने पड़े बल्कि चंकी पांडे ने दिए. शिल्पा ने फन टाइम का वीडियो भी शेयर किया है.
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी सेहत का राज फैंस संग शेयर करती रहती हैं. वे अपनी डाइट को लेकर भी सुपर कॉन्शियस रहती हैं. लेकिन शिल्पा को स्ट्रीट फूड से भी काफी लगाव है और वे कई सारे ऐसे वीडियोज शेयर भी कर चुकी हैं, जिसमें जलेबी या समोसे खाती नजर आई हैं. शिल्पा ने हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ मिलकर बिंज किया. शिल्पा और अनन्या के साथ चंकी पांडे भी इसमें शामिल थे.
शिल्पा-अनन्या का जबरदस्त बिंज
कस्टर्ड, डोनट्स के अलावा डिलीशियस चॉकलेट प्लेटर्स भी डिश का हिस्सा थे. इसके अलावा और भी कई ऐसी डिशेज थीं जिसे देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ जाए. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने दो फेवरेट गेस्ट्स अनन्या पांडे और चंकी पांडे संग बिंज टाइम स्पेंड करती नजर आईं. वीडियो में असली मजा तो तब आया जब चंकी पांडे ने एंट्री मारी. इतना सारा खाना देखकर वे भी चौंक गए. उन्होंने पूछा कि इन सबका पैसा कौन देगा. इसका जवाब देते हुए शिल्पा कहती हैं कि उन्हीं को पैसा देना होगा.
बस इतना सुनते ही चंकी पांडे के हावभाव ही बदल जाते हैं. वे हाउसफुल फिल्म में प्ले किए गए अपने कैरेक्टर के अंदाज में बोलते हैं- 'दे आर जोकिंग'. अनन्या को डिशेज काफी पसंद आ रही हैं. वे शिल्पा से एक खास डिश के बारे में पूछती हैं जिसे शिल्पा गोलगप्पे की तरह बताती हैं. दोनों लोग ही इसका स्वाद लेती हैं और उनके चेहरे पर जो एक्सप्रेशन आते हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि डिश कितनी शानदार है.
ग्रीन बिकिनी में Urfi Javed, किलर डांस मूव्स से ढाया कहर, फैंस बोले- कतई जहर

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.