
अनजान लोगों को 3 घंटे तक गले लगाती है ये लड़की, कमा रही लाखों रुपये!
AajTak
Hug Job, Weird Profession: क्रिस्टीना लिंक ऐसे अजनबियों को गले लगाकर सांत्वना देती हैं, जो दुखी, डिप्रेस्ड या अकेलेपन का शिकार होते हैं.
अजनबियों को गले लगाना, दुखी-परेशान लोगों को सांत्वना देना, क्या ये भी कोई प्रोफेशन हो सकता है? पहली नजर में आपका जवाब ना होगा. लेकिन ब्रिटेन की क्रिस्टीना लिंक (Kristiina Link) ने इसे ही अपना प्रोफेशन बना लिया है. वो इस जॉब से साल भर में लाखों रुपये (Earning Money) कमा रही हैं. क्रिस्टीना खुद को Cuddle Therapist कहती हैं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!