
अनंत अंबानी की शादी में किम कर्दाशियां ने पहनी खास ड्रेस, डमी पर हुआ ट्रायल, डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने बताया
AajTak
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के मौके पर किम कर्दाशियां पहुंची थीं. डायमंड जूलरी से लदी किम कर्दाशियां ने रोज गोल्ड कलर का खूबसूरत लहंगा चोली पहना था, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने इस आउटफिट को तैयार किया था. अब इसके बारे में उन्होंने बात की है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न पूरे देश ने देखा. इस शादी में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के साथ-साथ हॉलीवुड स्टार किम कर्दाशियां और उनकी बहन क्लोई कर्दाशियां भी अंबानी परिवार के जश्न में शामिल हुई थी. किम और क्लोई ने शादी के अलग-अलग फंक्शन में खूबसूरत इंडियन आउटफिट पहने थे. इसमें से कुछ डिजाइनर मनीष मल्होत्रा तो कुछ तरुण तहिलियानी ने तैयार किए थे. डायमंड जूलरी से लदी किम कर्दाशियां ने रोज गोल्ड कलर का खूबसूरत लहंगा चोली पहना था, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. अब इसे लेकर डिजाइनर तरुण ने बात की है.
तरुण ने तैयार की थी किम की ड्रेस
इंडिया टुडे/आजताक से बातचीत में तरुण तहिलियानी ने कहा, 'किम के साथ मुझे वक्त नहीं मिला था. हमें उनकी स्टाइलिस्ट तनिया ने कॉन्टैक्ट किया था और वो लोग बहुत नुकताचीनी कर रहे थे. हमें उनकी फिटिंग सेरेमनी से एक रात पहले देखनी पड़ी. और किम की बॉडी अपने आप में अलग है. लेकिन मैं खुशकिस्मत था कि मैं चीन में था और वहां मुझे उनकी बॉडी जैसी दिखने वाली मैनेक्विन मिल गई. मैंने उसे खरीदा और उसे अपने साथ प्लेन में यहां ले आया. तो मुझे महसूस हो रहा था कि मैं किम की फिटिंग कर रहा हूं, भले ही वो यहां नहीं हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'और मुझे लगता है कि वो जबरदस्त लग रही थीं और मुझे ये पसंद आया. मैं जो सोचा था जब रोज ने उन्हें कहा, मैंने कहा आपने भारतीय महिलाओं को अपने कर्व्स के साथ जीने के लिए आजाद कर दिया है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कुछ हो, फैशन काफी लोगों को बांधने वाला बन गया है. पता है आपको किसी विदेशी इंसान का बॉडी को लेकर आइडिया लेने की जरूरत क्यों है, क्योंकि हमारी बॉडी बहुत अलग है. हमारी शेप अलग है. हमारी संस्कृति अलग है. इसमें किम की जरूरत थी लोगों को ये समझाने के लिए कि कर्वी बॉडी भी खूबसूरत हो सकती है.'
तरुण ने ये भी कहा, 'तो ये सब बहुत जल्दी-जल्दी हुआ लेकिन वो लोग बहुत प्रोफेशनल थे. मैं बॉम्बे भी नहीं गया. मंचा गई थी, उसने उनकी फिटिंग की. वो कमाल थे. ये खुशी की बात थी, क्योंकि वो लोग खुश थे. उत्साहित थे. फैशन अच्छी एनर्जी है. फिर ये मजेदार भी है. आप प्रेशर से डील कर सकते हो अगर ये अच्छी एनर्जी के साथ हो.'
तरुण ने बनाई ओलंपिक में इंडिया की ड्रेस

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.