
'अचानक संत बन गए...', ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर बाबा रामदेव ने उठाए सवाल
AajTak
जानी मानी एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 24 जनवरी की शाम को अपना पिंडदान कर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर श्री यमई ममता नंदगिरी बन चुकी हैं. ममता अपने नए जीवन से खुश हैं लेकिन कई संतो ने इस पर ऐतराज जताया था. अब बाबा रामदेव ने भी ममता के मंहामंडलेश्वर बनने पर सवाल उठाए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी हाल ही में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी हैं. उनका नाम भी बदल गया है, वो अब श्री यमई ममता नंदगिरी कहलाएंगी. प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 में ममता ने अपना पिंडदान कर ये ऐलान किया था, लेकिन उनके महामंडलेश्वर बनने पर बाबा रामदेव ने ऐतराज जताया है. रामदेव ने कहा कि एक दिन में कोई संत नहीं बन सकता है.
एक दिन में संत कैसे?
बाबा रामदेव ने कहा- सनातन का महाकुंभ पर्व, जहां हमारी जड़ें जुड़ी हुई हैं, एक भव्य उत्सव है. ये एक पवित्र पर्व है. कुछ लोग कुंभ के नाम पर अश्लीलता, नशा और अनुचित व्यवहार करते हैं. ये महाकुंभ का वास्तविक मतलब नहीं है.
इसी के साथ बाबा रामदेव ने PTI से बातचीत में ममता कुलकर्णी के संत बनने पर भी बिना उनका नाम लिए कहा कि, "कुछ लोग, जो कल तक सांसारिक सुखों में लिप्त थे, अचानक एक ही दिन में संत बन गए हैं, या महामंडलेश्वर जैसी उपाधि प्राप्त कर ले रहे हैं."
बता दें, ममता के महामंडलेश्वर बनने के बाद कई संत उनके इस फैसले पर ऐतराज जता चुके हैं. सबका यही मानना है कि ऐसे प्रतिष्ठित पद को हासिल करने के लिए सालों के आध्यात्मिक अनुशासन और समर्पण की जरूरत होती है. जबकि ममता को एक ही दिन में महामंडलेश्वर चुन ली गईं.
जब महामंडलेश्वर बनीं ममता

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.