अग्निपथ की आंच: 3 दिन से दिल्ली स्टेशन पर डेरा जमाए कई परिवार, जेब में पैसे भी नहीं बचे
AajTak
रेलवे की तरफ से बताया गया कि देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन के कारण रविवार को 483 ट्रेन सेवाएं रद्द की गई हैं. रेलवे ने 229 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों और 254 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
अग्निपथ योजना के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन ने ट्रैफिक की रफ्तार पर भी ब्रेक लगाए हैं. पांच दिन से भारी विरोध- प्रदर्शन के चलते कई सारी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कमांडो तैनात किए गए हैं. हालांकि, हालात सामान्य हैं, मगर ट्रेनें कैंसिल होने से कई यात्री रेलवे स्टेशन पर फंसे हैं.
नई दिल्ली स्टेशन पर बिहार, बंगाल, ओडिशा और केरल जाने वाले बड़ी संख्या में यात्री फंसे हैं. इनमें महिलाएं, बुजुर्ग, छोटे बच्चे दो-तीन दिनों से रेलवे स्टेशन पर रहने के लिए मजबूर हैं. इनके लिए खाने के भी लाले पड़ गए हैं. गरीब तबके के लोगों के पास पैसे भी नहीं हैं. बिहार या पूरब की ओर जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें रद्द हो रही हैं.
तीन दिन से दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्री
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने वाले एक यात्री ने कहा कि वह 3 दिन से बैठे हैं. बिहार जाना है. पैसे खत्म हो रहे हैं. इसी तरह एक अन्य यात्री भी परिवार के साथ रेलवे स्टेशन पर बैठा मिला. उनका कहना था कि वे केरल जाना चाहते हैं. पिछले तीन दिन से स्टेशन पर बैठे हैं. ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'