'अगर मोदी तीसरी बार PM बने तो मैं सिर मुंडवा लूंगा', बोले नई दिल्ली से AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती
AajTak
नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सोमनाथ भारती ने दावा किया है कि 4 जून के बाद एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे. उन्होंने कहा कि अगर मोदी तीसरी बार पीएम बने तो मैं सिर मुंडवा लूंगा.
एग्जिट पोल में एक बार फिर एनडीए को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. दिल्ली की बात करें तो यहां BJP क्लीन स्वीप कर सकती है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने दावा किया है कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे. उन्होंने कहा कि चार जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.
सोमनाथ भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा अगर मिस्टर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. मेरे शब्दों को लिख कर रख लो!"
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन सभी सातों सीटों पर जीत हासिल करेगा. भारती ने कहा, "मोदी जी का डर एग्जिट पोलों को उन्हें हारते हुए दिखाने की अनुमति नहीं देता. इसलिए हम सभी को चार जून को आने वाले नतीजों की प्रतीक्षा करनी होगी. जनता ने बीजेपी के खिलाफ भारी वोट किया है."
बता दें कि सोमनाथ भारती नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी टक्कर बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज से है, जोकि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं. बीजेपी ने उन्हें पहली बार चुनावी राजनीति में उतारा है.
बता दें कि इस बार आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की चार सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे. जिन सीटों पर AAP ने चुनाव लड़ा, उनमें पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली सीटें हैं. जबकि कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली में चुनाव लड़ रही है.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.