'अगर बॉडी कॉन्फिडेंस चाहिए तो...', मॉडल ने शानदार पोस्ट कर दिया ये मेसेज
AajTak
करीना इरबी नाम की ऑस्ट्रेलिया की एक मॉडल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को बॉडी पॉजिटिविटी के बारे में बताया है. उन्होंने ये भी बताया कि बॉडी कॉन्फिडेंस आखिर कैसे आता है.
ऑस्ट्रेलिया की एक बॉडी पॉजिटिविटी मॉडल करीना इरबी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए अक्सर चर्चा में बनी रहती है. अपना खुद का स्विमवीयर ब्रांड लॉन्च करने के बाद वे और भी अधिक प्रसिद्ध हो गई हैं. उन्होंने अपनी कंपनी से 1.5 मिलियन पाउंड से अधिक की कमाई की है.
अब हाल ही में एक बॉडी पॉजिटिविटी पोस्ट में करीना ने अपने प्रशंसकों से कहा - "बॉडी कॉन्फिडेंस 'परफेक्ट' बॉडी हासिल करने की कोशिश से नहीं आता है.' उन्होंने आगे कहा, "परफेक्ट बॉडी जैसे कुछ नहीं होता. बॉडी कॉन्फिडेंस उस शरीर को अपनाने से आता है जो आपको पहले ही मिल चुका है! उस नोट पर - स्ले द डे क्वीन्स!" फोटो में करीना ने अपने ब्रांड, मोआना की बिकिनी के हरे कट-आउट स्विमसूट को पहना हुआ है. दूसरी तस्वीर में उन्होंने पोज को थोड़ा बदला हुआ है. तस्वीरों में करीना समुद्र तट पर आराम कर रही है.. जब वह अपने सोशल मीडिया अपलोड में बॉडी पॉजिटिविटी के बारे में बात करती हैं तो फॉलोअर्स आमतौर पर हैरान रह जाते हैं. पोस्ट को फॉलोअर्स से हजारों लाइक और कमेंट मिले. एक ने कहा- "मुझे आज इस मोटिवेशन की जरूरत थी, जबकि दूसरे ने कहा-"आप मेरी आदर्श हैं!"
एक तीसरे फॉलोअर ने कमेंट किया- "करीना हमेशा की तरह शानदार लग रही हो, आपके खूबसूरत शरीर पर शानदार ड्रेस," और चौथे ने चुटकी ली- "आप ऐसा बोल रही हैं जबकि आपके पास परफेक्ट बॉडी है!". बता दें कि हाल ही में, करीना ने खुलासा किया था कि कैसे ट्रोल अक्सर उनकी बॉडी इमेज पर चर्चा करने के लिए उन्हें जज करते हैं और घटिया कहते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद वह खुद से प्यार करती है.
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.