![अगर आपने भी करा रखी है 'हाफ KYC', तो बढ़ सकती है आपकी परेशानी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/04/863506-kyc.jpg)
अगर आपने भी करा रखी है 'हाफ KYC', तो बढ़ सकती है आपकी परेशानी
Zee News
देश में अधिकतर संस्थाएं वित्तीय लेन-देन शुरू करने से पहले अपने ग्राहक की केवाईसी (KYC)करती हैं यानी वे अपने ग्राहक को अच्छी तरह से जान लेना चाहती हैं.
नई दिल्ली: किसी बैंक में खाता खोलने या कई अन्य जरूरी काम शुरू करने के लिए केवाईसी कराना बहुत जरूरी होता है. केवाईसी (KYC) का मतलब होता है ‘Know Your Customer’. इसका सीधा अर्थ होता है 'अपने ग्राहक को जानो'. देश में अधिकतर संस्थाएं वित्तीय लेन-देन शुरू करने से पहले अपने ग्राहक की केवाईसी (KYC)करती हैं यानी वे अपने ग्राहक को अच्छी तरह से जान लेना चाहती हैं.More Related News