अखिलेश ने दी सफाई- योगी सरकार के अंत की बात कर रहा था... PM मोदी की लंबी उम्र की कामना
AajTak
सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस समय पीएम मोदी को लेकर दिए एक विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में चल रहे हैं. पीएम के वाराणसी दौरे पर अखिलेश यादव कह गए थे कि अंतिम दिनों में हर कोई वहां जाता है. अब इस बयान पर खुद अखिलेश ने आजतक से बात करते हुए सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि उनका तंज तो सरकार पर था, पीएम की लंबी उम्र की वे भी कामना करते हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस समय पीएम मोदी को लेकर दिए एक विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में चल रहे हैं. पीएम के वाराणसी दौरे पर अखिलेश यादव कह गए थे कि अंतिम दिनों में हर कोई वहां जाता है. अब इस बयान पर खुद अखिलेश ने आजतक से बात करते हुए सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि उनका तंज तो सरकार पर था, पीएम की लंबी उम्र की वे भी कामना करते हैं. “आखिरी समय में वहीं रहा जाता है, बनारस में”, अखिलेश यादव का यह बयान शर्मनाक है। आज जब विश्वनाथ धाम के संवर्धन का इतना विशिष्ट काम हुआ, तब प्रधानमंत्री के लिए मृत्यु की इच्छा जताना उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है। चुनाव में दिख रही हार से बौखलाए अखिलेश अपना संतुलन खो बैठे हैं। pic.twitter.com/hQ6cEtEH1t
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.