
अक्षरा सिंह को है नफरत करने वालों की तालाश, यूजर ने रख दी ऐसी डिमांड
Zee News
अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने होठों पर उंगली रखी है. अब फोटो तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर से एक्ट्रेस अपने पोस्ट के बाद सुर्खियों में आ गईं हैं. दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने होठों पर उंगली रखी है. ऐसा लग रहा है कि मानो एक्ट्रेस चुप रहने के लिए कह रही हों.
इस तस्वीर को शेयर करके अभिनेत्री ने लिखा है कि उन्हें नए हेटर्स की जरूरत है क्योंकि उनके पुराने हेटर्स उनसे मोहब्बत करने लगे हैं. अभिनेत्री के इस तस्वीर पर कुछ लोग उनके सपोर्ट में कमेंट कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग उनके विरोध में भी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने तो बॉडी शेमिंग तक कर डाली. अपनी हदों को पार करते हुए एक यूजर ने अभिनेत्री से कहा कि थोड़ी पतली हो जा मोटकी. इस कमेंट की जवाब में एक्ट्रेस और उनके फैंस ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है.