
अक्षय कुमार ने शेयर किया मिस्ट्री पोस्टर, बर्थडे पर करने जा रहे बड़ा ऐलान, आखिर क्या है ये?
AajTak
9 सितंबर को अक्षय कुमार अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. डरावने और रहस्यमयी मोशन पोस्टर को शेयर करने के साथ एक्टर ने कहा है कि वो जन्मदिन पर एक अनाउंसमेंट करने वाले हैं. माना जा रहा है कि अक्षय कुमार, डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ मिलकर हॉरर कॉमेडी फिल्म ला सकते हैं.
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प मोशन पोस्टर पोस्ट किया है. इस पोस्टर ने फैंस और इंडस्ट्री इनसाइडर में उत्साह पैदा कर दिया है. इसी के साथ एक्टर के नए प्रोजेक्ट्स को लेकर अटकलें भी शुरू हो गई हैं. इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट के लिए जारी किए गए मोशन पोस्टर में एक डरावना मेटल फेस है. साथ ही बैकग्राउंड में रेड कर्टन्स देखे जा सकते हैं. यह पोस्टर इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि अक्षय कुमार कुछ नया और अलग अपने फैंस के लिए लेकर आ रहे हैं.
अक्षय ने शेयर किया रहस्यमयी मोशन पोस्टर
9 सितंबर को अक्षय कुमार अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. डरावने और रहस्यमयी मोशन पोस्टर को शेयर करने के साथ एक्टर ने कहा है कि वो जन्मदिन पर एक अनाउंसमेंट करने वाले हैं. गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर को अक्षय ने अपने नए प्रोजेक्ट के मोशन पोस्टर को शेयर करने का फैसला किया. ऐसे में खिलाड़ी कुमार के फैन इस नए प्रोजेक्ट को जानना के लिए बेसब्र हो गए हैं.
पोस्टर देख उठ रहे सवाल
अब सवाल यह उठता है कि क्या यह अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रियदर्शन के बीच मच अवेटेड कॉलेबोरेशन हो सकता है? अफवाहों की मानें तो यह जोड़ी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म पर काम कर रही है. अक्षय ने इस जॉनर में पहले भी 'भूल भुलैया' जैसी फिल्म की है. इस साल की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'स्त्री 2' में भी एक्टर को देखा गया था. माना जा रहा है कि मोशन पोस्टर का डरवाना लोगो थ्योरी को सपोर्ट करता है, जो सुपरस्टार के हॉरर जॉनर में वापस आने की ओर इशारा कर रहा है.
डायरेक्टर प्रियदर्शन संग काम करेंगे अक्षय कुमार?

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.