अक्षय कुमार को लगा 'हेराफेरी' होगी फ्लॉप, बोले- डायरेक्टर प्रियदर्शन पर भरोसा नहीं था
AajTak
क्या अक्षय शूटिंग के स्टेज पर डायरेक्टर्स को सजेशन नहीं देते, उन्हें चीजें बदलने के लिए नहीं कहते? इस सवाल के जवाब में अब अक्षय ने कहा है कि वो पूरी तरह खुद को डायरेक्टर के आगे सरेंडर कर देते हैं, फिर फिल्म चाहे कैसी भी बने.
बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक अक्षय कुमार पिछले 3 सालों में करीब 10 फ्लॉप फिल्में डिलीवर कर चुके हैं. हालांकि इनमें से कई प्रोजेक्ट ऐसे थे, जो अनाउंसमेंट के वक्त ही हिट नजर आ रहे थे. मगर फाइनल प्रोडक्ट उस तरह का नहीं रहा, जैसी उम्मीद जनता ने की थी.
क्या अक्षय शूटिंग के स्टेज पर डायरेक्टर्स को सजेशन नहीं देते, उन्हें चीजें बदलने के लिए नहीं कहते? इस सवाल के जवाब में अब अक्षय ने कहा है कि वो पूरी तरह खुद को डायरेक्टर के आगे सरेंडर कर देते हैं, फिर फिल्म चाहे कैसी भी बने.
ए.एन.आई. के साथ बातचीत में अक्षय कुमार ने डायरेक्टर्स के साथ काम करने के तरीके पर कहा, 'कुछ डायरेक्टर्स छोड़ देते हैं (कि अपने हिसाब से किरदार प्ले करो), कुछ डायरेक्टर्स लकीर के फकीर होते हैं, कि इस किरदार को तो ऐसे ही करना है.' अक्षय ने कहा कि वो हर डायरेक्टर की बात मानते हैं क्योंकि आखिरकार वही कैप्टन होता है. उन्होंने जोक करते हुए कहा, 'वो अलग बात है कि वो टाइटैनिक के कैप्टन हैं या किसी दूसरे जहाज के.'
आगे उन्होंने कहा, 'मैं उन लोगों में से हूं जो विश्वास रखते हैं कि भैया अब ओखली में सर दे दिया है और अगर हमें पता भी है कि वो गलत जा रहा है, फिर भी मैं उसके विश्वास के हिसाब ही चलूंगा, आखिरी दम तक. कभी-कभी गलत भी हो जाता हूं, सामने वाला सही साबित होता है क्योंकि पिक्चर चल जाती है.
'हेराफेरी' के चलने पर अक्षय को था शक जब अक्षय से पूछा गया कि वो कौन से डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्म में उन्हें विश्वास नहीं था, लेकिन फिल्म जमकर चली? तो उन्होंने बिना एक भी सेकंड सोचे तुरंत कहा-'प्रियदर्शन'. अक्षय ने आगे कहा, 'मैं उनके साथ काम करते हुए सीख रहा था, समझ रहा था. हेराफेरी उनके साथ मेरी पहली फिल्म थी. मैं पहली बार काम कर रहा था, और वो...(ग्रेट डायरेक्टर हैं). उनका ऐसा था कि अक्षय ऐसा-ऐसा करना है, उसका पायजामा उतर जाएगा, उसका नाड़ा खुल जाएगा... मैंने उनसे कॉमेडी सीखी, मैंने राजकुमार संतोषी जी से सीखा और नीरज वोहरा से सीखा जो अब दुनिया में नहीं रहे.'
एक रोल में स्टीरियोटाइप होने के बारे में अक्षय ने कहा कि एक वक्त ऐसा था कि उन्हें सिर्फ एक्शन फिल्में ही मिलती थीं और वो इन्हें करते भी जाते थे. डायरेक्टर्स फिल्म की कहानी में स्पीड स्लो पड़ने पर उनके छत से कूदने का सीन ऐड कर देते थे. इसपर अक्षय ने हंसते हुए कहा, 'मैंने छलांग मार-मार कर करियर बना लिया.'
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.