
अक्षय की 'राम सेतु' पर होगी लक्ष्मी की कृपा या अजय की 'थैंक गॉड' मारेगी मैदान? जानिए क्या कहता है ओपनिंग का अनुमान
AajTak
इधर जनता दिवाली मना रही है उधर बॉलीवुड को थिएटर्स में आतिशबाजी का इंतजार है. 'ब्रह्मास्त्र' के बाद से कोई हिंदी फिल्म हिट नहीं हुई है. ऐसे में 25 अक्टूबर को अक्षय कुमार की 'राम सेतु' और अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'थैंक गॉड' रिलीज होने जा रही हैं. आइए जानते हैं दोनों में से किस फिल्म को पहले दिन बड़ी ओपनिंग मिलने का चांस है.
दिवाली के त्योहार वाला मूड, थिएटर में एक अच्छी फिल्म देखे बिना संतुष्ट ही नहीं होता. पिछले साल लॉकडाउन खत्म होने के बाद जनता कोविड 19 के खौफ के बीच थिएटर्स में 'सूर्यवंशी' देखने पहुंची थी. उस समय कई जगह थिएटर्स आधी कैपेसिटी के साथ ही चल रहे थे. कोरोना का खतरा पूरी तरह तो अभी भी नहीं टला है, लेकिन फिर भी इस साल माहौल उस 'नॉर्मल' के काफी करीब है, जैसा महामारी से पहले 2019 में था. ऐसे में दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का इस बार थिएटर्स में बड़ा टेस्ट होने वाला है.
अक्षय कुमार की 'राम सेतु' और अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'थैंक गॉड' दिवाली के एक दिन बाद यानी 25 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही हैं. त्योहार और छुट्टी के माहौल में ये दोनों फिल्में सेलेब्रेशन के मूड को और मजेदार बना सकती हैं. लेकिन ये सब थ्योरी है. प्रैक्टिकल बात थोड़ी सी अलग है. 'राम सेतु' और 'थैंक गॉड' दोनों बड़े स्टार्स की फिल्में हैं. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' के बाद बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर एक भी हिट फिल्म नहीं मिली है.
इस साल के शुरू से थिएटर्स में बना साउथ फिल्मों का दबदबा इस बार 'कांतारा' के साथ बरक़रार है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि दिवाली की दोनों फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन कितना होगा? आपको बताते हैं इस सवाल के जवाब का गणित:
एडवांस बुकिंग
दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग गुरुवार शाम को शुरू हुई और शुक्रवार शाम से लगभग शोज पूरे खुल चुके थे. लेकिन 3 दिन से ज्यादा समय बीतने के बाद ये कहा जा सकता है कि 'राम सेतु' और 'थैंक गॉड', दोनों की एडवांस बुकिंग की स्पीड थोड़ी स्लो रही है. अभी तक अजय की 'थैंक गॉड' के 25 हजार से कुछ ज्यादा टिकट बिके हैं और एडवांस बुकिंग से ग्रॉस कलेक्शन 61 लाख रुपये के करीब है. वहीं अक्षय की 'राम सेतु' के करीब 35 हजार टिकट बिकने के साथ एडवांस ग्रॉस 91 लाख रुपये पहुंचा है.
दोनों फिल्मों की धीमी एडवांस बुकिंग के पीछे एक कारण त्योहार का माहौल भी है. दिवाली सेलेब्रेशन का लेना-देना खरीदारी, सफाई और सजावट से ज्यादा है, ऐसे में लोग बिजी रहते हैं. दिवाली मना लेने के बाद जनता अगले दिन फिल्म देखने की बात करेगी. यानी रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग भले धीमी दिखे, मगर वॉक-इन दर्शन खूब आते हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.