![अक्ल दाढ़ हो या पुराने से पुराना दांत का दर्द, इन घरेलू नुस्खे से मिनटों में हो जाएगा गायब](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/14/783729-wisdom-teeth.jpg)
अक्ल दाढ़ हो या पुराने से पुराना दांत का दर्द, इन घरेलू नुस्खे से मिनटों में हो जाएगा गायब
Zee News
मसूड़ों में सूजन के कारण प्रभावित हिस्से में खून निकलता है और सिरदर्द की समस्या भी शुरू हो जाती है. वैसे तो दर्द को दवा से भी ठीक किया जा सकता है लेकिन घरेलू नुस्खे अधिक कारगर हैं. आइए जानते हैं विजडम टूथ या अक्ल दाढ़ को ठीक करने के घरेलू उपाय.
अक्ल दाढ़ उन दातों के नाम हैं जो आखिर में निकलते हैं. अधिकतर लोगों को 4 अक्ल दाढ़ होती हैं. मुंह के हर कोने में 1, ये ज्यादातर जवानी में निकलते हैं. अधिकतर लोगों की अक्ल दाढ़ (विस्डम टुथ) 17 से 25 साल के बीच में आ जाती है लेकिन कई लोगों में ये 25 के बाद भी आती है. ये हमारे मुंह के सबसे आखिरी, मजबूत दांत होते हैं और सबसे आखिर में आते हैं.More Related News