
'अकेलेपन से ऊब गया...', लिखकर शख्स ने 300 लड़कियों को दिया धोखा, बोला- मुझ पर फिल्म बनेगी
AajTak
इस शख्स ने करीब 300 महिलाओं को शिकार बनाया. वह महिलाओं को अपनी बातों में फंसाता और फिर उनसे पैसे ठगकर भाग जाता. अब पुलिस ने एक पीड़िता की सूचना के बाद उसे पकड़ा है. वहीं, आरोपी को उम्मीद है कि उसकी कहानी पर फिल्म बनेगी.
इंटरनेट पर करीब 300 महिलाओं को धोखा देने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उस पर आरोप है कि उसने इन्हें करोड़ों का चूना लगाया है. मामला रूस के सेंट पीटर्सबर्ग का है. यहां पुलिस ने एक पीड़िता की सूचना पर 42 साल के दमित्री फ्रोलोव को पकड़ा है. जांच में पता चला कि वह 10 साल से अधिक वक्त से रूस में फर्जी नाम और दस्तावेजों के साथ ट्रैवल कर रहा था. सैकड़ों महिलाओं को ठगने के बाद वो खुद आलीशान जिंदगी जी रहा था.
वह पैसे वाली महिलाओं के अलावा गरीब महिलाओं को भी फंसाता था. फ्रोलोव अमीर महिलाओं को ठगकर भाग जाता था. इतना ही नहीं वह गरीब महिलाओं को कर्ज लेने को कहता, जब पैसा मिलता तो रफूचक्कर हो जाता. स्थानीय मीडिया के अनुसार, फ्रोलोव डेटिंग एप्स पर महिलाओं को निशाना बनाता था. यहां उसने अपने बायो में लिखा था- 'अकेलेपन से ऊब गया हूं. परिवार बनाने की सोच रहा हूं. अपना छोटा सा बिजनेस चलाता हूं.'
घर और गाड़ी बिकवा दिए
मेट्रो यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 35 साल की अलीना के साथ भी फ्रोलोव ने ठगी की. उसने उनका घर, गाड़ी सब बिकवा दिया. फिर करीब 5 लाख का कर्ज दिलवाया. इसके बाद सारे पैसे लेकर भाग गया.
अलीना ने बताया- उसका रहस्य उसका आत्मविश्वास है. वो समझता है कि महिलाओं को क्या चाहिए, उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं. मान लो अगर कोई बच्चा है, तो वह उससे जुड़ने का तरीका ढूंढ लेगा. वो उसकी कमजोरियां पहचानेगा और फिर टार्गेट करेगा. वह काफी विनम्र दिखता है. उसने मुझे भरोसा दिलाया कि बिजनेसवुमन होने के चलते मुझे प्रीमियम क्लास की कार लेने की जरूरत है और पुरानी कार बेच देनी चाहिए. फिर उसने मुझे भरोसा दिलाया कि मुझे अपनी बेटी के भविष्य का सोचना चाहिए और उसके नाम एक बड़ा घर लेना चाहिए. इसी वजह से मैंने 4 लाख रुपये गंवा दिए. और सड़क पर आ गई.
बिजनेस करने का बहाना बनाया

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!