
'अकेली हो क्या...' क्यों ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करने के बाद लड़की को आने लगे भद्दे मैसेज
AajTak
21 साल की एक लड़की ने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करने के बाद पेमेंट के वक्त पर्सनल डिटेल शेयर कर दी थी. जिसके बाद उसके मोबाइल पर भद्दे-भद्दे मैसेज आने लगे. लड़की ने इन मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आरोप पिज्जा शॉप के कर्मचारियों पर लगा है. लेकिन उन्होंने आरोपों से इनकार किया है.
21 साल की एक लड़की ने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया. पेमेंट के वक्त उसने पर्सनल डिटेल शेयर कर दी. जिसके बाद उसके मोबाइल पर भद्दे-भद्दे मैसेजेस आने लगे. सोशल मीडिया पर लड़की ने इन मैसेजेस के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं.
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि कैसे 'क्या तुम अकेली रहती हो' और 'क्या तुम सिंगल हो' जैसे मैसेज कर लड़की को परेशान किया गया. ये लड़की ब्रिटेन के वेल्स की रहने वाली है और उसका नाम कैटलिन रीक्स (Kaitlin Reakes) है. 'वेल्स ऑनलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक, कैटलिन रीक्स बीते दिन एक फास्ट फूड चेन के स्टोर पर पिज्जा लेने गई थीं. लेकिन वहां कैश पेमेंट की सुविधा नहीं थी, ऐसे में उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा गया. जब कैटलिन ने Apple Pay से भुगतान करने की कोशिश तो उन्हें कहा गया कि वो सिर्फ फास्ट फूड चेन Golden Grill की वेबसाइट से ही पेमेंट कर सकती हैं. ऐसे में उन्हें वेबसाइट पर अपनी पर्सनल डिटेल दर्ज करनी पड़ी, जिसमें उनका एड्रेस और मोबाइल नंबर भी था.
अपरिचित नंबर से उन्हें भद्दे-भद्दे मैसेज आने शुरू हो गए
लेकिन इसी के बाद अपरिचित नंबर से उन्हें भद्दे-भद्दे मैसेज आने शुरू हो गए. मैसेज करने वाले ने कहा कि वह उनका 'नया दोस्त' है और उनसे मिलना चाहता है. कैटलिन ने जब पूछा कि उसका नंबर कैसे मिला, तो सामने से जवाब आया- नंबर संयोग से मिल गया. परेशान होकर कैटलिन ने मोबाइल अपने बॉयफ्रेंड को दे दिया, ताकि वह मैसेज करने वाले से डील कर सके.
बातों-बातों में पता चला कि अपरिचित नंबर से मैसेज भेजने वाला कोई और नहीं बल्कि पिज्जा शॉप का एक कर्मचारी था, जिसने कैटलिन का नंबर सेव कर लिया था. बाद में बवाल बढ़ने पर शॉप के मालिक ने कैटलिन से माफी मांग ली. हालांकि, गोल्डन ग्रिल के प्रबंधक ओरहान अक्सोय ने कहा कि उन्होंने अपने कर्मचारियों की जांच की थी और उनका कोई भी मोबाइल उस नंबर के साथ मेल नहीं खाता था, जिससे कैटलिन को मैसेज किया गया था.
बाद में कैटलीन ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की. उन्होंने कहा कि मैं किसी के बिजनेस को बर्बाद करने की कोशिश नहीं कर रही, लेकिन यह डेटा का पूर्ण दुरुपयोग है. मैं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हूं और इस घटना को अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रही. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!