अंबाला में एक ही क्लास की 4 लड़कियां लापता, परिजनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस
AajTak
अंबाला में एक साथ 8वीं कक्षा की 4 छात्राओं के लापता होने की सूचना से हड़कंप मच गया. देर रात परिजन छात्राओं को ढूंढने के लिए पुलिस के पास पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक गायब लड़कियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
हरियाणा के अंबाला शहर से एक साथ 4 स्कूली छात्राओं के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आने से शहर में सनसनी फैल गई.परिजनों ने बलदेव नगर चौकी पहुंचकर पुलिस से जल्द से जल्द सभी बेटियों को सुरक्षित घर पहुंचने की गुहार लगाई है. मिली जानकारी के मुताबिक पहले 3 और फिर 1 छात्रा घर से बिना बताए कहीं चली गई. इस दौरान सभी के फोन भी बंद हैं और कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा. इन सभी की उम्र लगभग 12 से 14 वर्ष बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: अंबाला में डबल मर्डर से मची सनसनी, घर के अंदर पड़ा मिला पति-पत्नी का शव
जानकारी के मुताबिक गायब हुई सभी छात्राएं शहर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. इस बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए लापता छात्रा मानसी के परिजनों ने बात की. परिजनों ने बताया कि रात करीब 8:15 बजे मानसी उनके पास आई और सुबह स्कूल न जाने की बात कही. इसके बाद 8:30 बजे जब मानसी के पिता ने उसे आवाज लगाई तो उसका कहीं कोई पता नहीं चला. मानसी के दादा के अनुसार कुछ लोगों ने 3 स्कूली छात्राओं और एक युवती को जग्गी के नजदीक जाते हुए देखा है.
यह भी पढ़ें: रोहतक: डॉक्टर ने मेडिकल छात्रा को किया किडनैप, फिर ले गया अंबाला, चंडीगढ़
मानसी के दादा ने पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया था. हालांकि, जब परिजनों ने हंगामा किया तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. मामले में बलदेवनगर थाना एसएचओ ने बताया कि उन्हें 8वीं कक्षा की एक साथ 4 छात्राओं के लापता होने की सूचना मिली है. स्कूल के बाद से ही है सभी एक साथ थी और इन्हें एक गाड़ी में जाते हुए भी देखा गया है. इन सभी को ढूंढने के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'