![अंतरिक्ष में मिला अब तक का सबसे बड़ा ब्लैक होल, सूर्य से है 33 गुना ज्यादा विशाल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/17/2789609-divorce-1.png?im=FitAndFill=(600,315))
अंतरिक्ष में मिला अब तक का सबसे बड़ा ब्लैक होल, सूर्य से है 33 गुना ज्यादा विशाल
Zee News
ऑब्जर्वेटोएरे डी पेरिस में 'नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च' (CNRS) के एस्ट्रोनॉमर पास्कवेले पैनुजो के मुताबिक यह ब्लैकहोल सूरज से लगभग 33 गुना ज्यादा बड़ा है और धरती से 2000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है.
नई दिल्ली: वैज्ञानिकों ने हाल ही में मिल्की वे गैलक्सी में एक नए तारकीय ब्लैक होल की पहचान की है. माना जा रहा है कि यह अब तक का खोजा गया सबसे बड़ा ब्लैक होल है. ऑब्जर्वेटोएरे डी पेरिस में 'नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च' (CNRS) के एस्ट्रोनॉमर पास्कवेले पैनुजो के मुताबिक यह ब्लैकहोल सूरज से लगभग 33 गुना ज्यादा बड़ा है और धरती से 2000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है. इस ब्लैक होल का नाम 'Gaia BH3'रखा गया है.
More Related News