![अंजलि अरोड़ा माथा टेकने पहुंची हाजी अली, तो यूजर्स ने लगाई क्लास](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/08/25/1285824-kdfjgjksdgk.jpg)
अंजलि अरोड़ा माथा टेकने पहुंची हाजी अली, तो यूजर्स ने लगाई क्लास
Zee News
सोशल मीडिया पर अंजलि का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में Anjali Arora ने सूट पहना है और हाजी अली दरबार में माथा टेकने पहुंची हैं. वीडियो में वो बेहद संस्कारी और भारतीय लुक में नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अपने डांस मूव्स से तहलका मचाने वाली अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) आजकल सुर्खियों में छाई हुई हैं. जबसे उनका MMS वायरल हुआ है लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वीडियो में दिख रही लड़की को अंजलि अरोड़ा बताया जा रहा है वहीं अंजलि ने इन सब दावों को गलत करार दिया है. ऐसे में अंजलि को हाल ही में हाजी अली में स्पॉट किया गया.
सोशल मीडिया पर अंजलि का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में अंजलि ने सूट पहना है और हाजी अली दरबार में माथा टेकने पहुंची हैं. वीडियो में वो बेहद संस्कारी और भारतीय लुक में नजर आ रही हैं. जहां हमेशा उन्हें बोल्ड अंदाज में देखा जाता है वहीं वो सूट सलवार में बेहद प्यारी लग रही हैं. ऐसे में कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया.