![अंकुश राजा और नीलम गिरी का 'Kamar Lapkuaa' ने मचाया गर्दा, VIDEO देख लगेगें नाचने](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/09/868248-bhojpuri.jpg)
अंकुश राजा और नीलम गिरी का 'Kamar Lapkuaa' ने मचाया गर्दा, VIDEO देख लगेगें नाचने
Zee News
Kamar Lapkuaa : रिलीज के कुछ ही दिन में इस गाने को 25 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाने में अंकुश राजा और नीलम गिरी (Shilpi Raj) के लटके-झटके ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है.
नई दिल्ली: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने गायक अंकुश राजा (Ankush Raja) और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी (Neelam Giri) का वीडियो सांग 'कमर लपकउआ' (Kamar Lapkuaa) मंगलवार को रिलीज के साथ ही यूटयूब पर धमाल मचा दिया. इस गाने को अंकुश राजा और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है. रिलीज के कुछ ही दिन में इस गाने को 25 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाने में अंकुश राजा और नीलम गिरी (Shilpi Raj) के लटके-झटके ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. इस गाने में नीलम गिरी खूबसूरत और आकर्षक लग रही हैं. गाने को बेहद भव्य रूप से फिल्माया हुआ है जिसमें डांस, लोकेशन, कस्ट्यूम, डांसर्स और स्टाइल का संगम है.More Related News