
अंकिता लोखंडे की सगाई में एजाज और पवित्रा हुए रोमांटिक, एक-दूजे की बाहों में आए नजर
Zee News
एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि ये वीडियो अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की सगाई का है.
नई दिल्ली: छोटे पर्दे का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में बनी एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) की जोड़ी हमेशा ही हर जगह छाई रहती हैं. शो में बेशक इनके बीच काफी झगड़े देखे गए, लेकिन आज ये दोनों बेस्ट कपल के रूप में सबके सामने हैं.
एजाज-पवित्रा का नया वीडिया आया सामने
More Related News