भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, यह क्रिकेट फैंस के लिए किसी जंग से कम नहीं होता. 259 दिनों के बाद आज दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. पिछली बार 9 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों का सामना हुआ था, जबकि वनडे फॉर्मेट में आखिरी भिड़ंत 14 अक्टूबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी. दोनों ही मुकाबले भारत ने जीते थे.
टेक दुनिया के दिग्गज एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला न तो किसी नई टेक्नोलॉजी का है और न ही स्पेस एक्सप्लोरेशन का, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर है. इन्फ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर ने मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर दावा किया है कि एलन मस्क उनके पांच महीने के बेटे के जैविक पिता हैं.
आस्था का महारिकॉर्ड बनाकर, श्रद्धा का अद्भुत दर्शन करा कर अब महाकुंभ विदा लेने को हैं. 144 वर्ष बाद ये संयोग बना था जिसे श्रद्धालुओं के अटूट विश्वास ने ऐतिहासिक बना दिया. लेकिन इस धार्मिक आयोजन को लेकर राजनीति भी जारी है. विपक्ष ने व्यवस्था और गंगा जल की शुद्धता पर सवाल उठाए, तो सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया. देखें ये स्पेशल बुलेटिन.
शिवराज सिंह ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद थी कि टाटा के हाथ में Air India की कमान जाने के बाद इसकी स्थिति ठीक थी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला. मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है, लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है. क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है?
महाकुंभ में भक्तों के साथ नेताओं और मंत्रियों के स्नान का सिलसिला भी जारी है. आज केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे. जहां उनके साथ CM योगी आदित्यनाथ, डिप्टी CM बृजेश पाठक और BJP के कई और नेता भी मौजूद रहे. नड्डा ने CM योगी के साथ डुबकी लगाई और पूजा अर्चना भी की. देखें शंखनाद.
महाकुंभ 2025 में 59 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अब तक पवित्र संगम में स्नान किया है. इस बीच स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंमे कहा कि गंगा का जल सर्वथा पवित्र और आचमन योग्य है. साथ ही उन्होंने कुंभ को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे भारत की एकता और सामाजिक समरसता का संदेश गया है. देखें ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.
Nothing Phone 3a Price Leaks: नथिंग ग्लोबल और भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. ये दोनों ही फोन Phone 3a सीरीज का हिस्सा होंगे, जिसमें आपको दमदार प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलेगी. लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स लीक हुए हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
महाकुंभ अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है. हर कोई पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कई लोग भीड़, ट्रेन टिकट की दिक्कत और लंबी दूरी पैदल चलने के चलते परेशान हैं.इसी बीच सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 'डिजिटल स्नान' का दावा किया जा रहा है.
टेस्ला के भारत में प्रवेश की खबर से ऑटो उद्योग में हलचल मच गई है. एलोन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात के बाद, टेस्ला दिल्ली और मुंबई में शोरूम खोलने की तैयारी में है. विदेशी कारों पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 70% करने से टेस्ला को फायदा होगा. टेस्ला की सबसे सस्ती कार मॉडल 3 भारत में लगभग ₹50 लाख में उपलब्ध हो सकती है. हालांकि, भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहन टेस्ला को कड़ी टक्कर देंगे. यह कदम भारतीय ऑटो बाजार में एक नया अध्याय शुरू करेगा.
महाकुंभ के आखिरी हफ्ते में भी श्रद्धालुओं का सैलाब कम नहीं हुआ है. 40वें दिन भी 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पवित्र स्नान किया. मेला क्षेत्र अभी भी नो व्हीकल जोन है और प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर लंबे ट्रैफिक जाम लगे हैं. कुल 59 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. आखिरी वीकेंड में भीड़ और बढ़ने की संभावना है. रेलवे पर भी भारी दबाव है. महाशिवरात्री पर श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ सकती है. प्रशासन को भीड़ प्रबंधन के लिए सख्ती करनी पड़ रही है.
भारत सरकार ने एक बार फिर डिजिटल स्ट्राई करते हुए कई ऐप्स को बैन कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो सरकार ने 119 ऐप्स को सिक्योरिटी चिंताओं की वजह से बैन किया है, जिसमें से ज्यादातर चीन या हॉन्गकॉन्ग से जुड़े हुए थे. इस लिस्ट में सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के भी कुछ ऐप्स शामिल हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.
महाकुंभ के आखिरी चरण में श्रद्धालुओं का सैलाब बढ़ता जा रहा है. 40 दिनों में 58 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया है. वीकेंड पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं. मेला क्षेत्र में गाड़ियों पर रोक लगा दी गई है और वीआईपी पास रद्द कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को महाशिवरात्री के स्नान के लिए कड़े इंतजाम करने का निर्देश दिया है. प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
Apple iPhone 16e की लॉन्चिंग के कुछ घंटे के बाद ही तीन पुराने iPhone मॉडल्स को डिसकंटीन्यू कर दिया है, इसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus और थर्ड जेनरेशन iPhone SE के नाम शामिल है. Apple के तीनों iPhone, ऑफिशियल भारतीय ऑनलाइन पोर्टल से रिमूव हो चुके हैं, जबकि अन्य ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Vijaya Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में हर तिथि हर व्रत का अलग-अलग महत्व है. साल में 24 एकादशी के व्रत रखें जाते हैं. हर महीने में 2 बार एकादशी व्रत किया जाता है. एक कृष्ण और दूसरा शुक्ल पक्ष में. धार्मिक मान्यता है कि एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है. फाल्गुन मास की पहली एकादशी को भगवान विष्णु के निमित्त विजया एकादशी का व्रत किया जाता है.
यह रोबोट इंसानों की तरह व्यवहार करता है, लेकिन कभी थकता नहीं है. आजकल हर क्षेत्र में AI का प्रयोग बढ़ रहा है और इसकी चर्चा भी हो रही है. AI एक ऐसी तकनीक है, जिसकी मदद से मशीनें इंसानों की तरह सोच, समझ और रिस्पॉन्स कर सकती हैं. होप क्लासेस के बच्चों ने गुड न्यूज टुडे से बातचीत के दौरान बताया कि इस रोबोट को होप क्लासेस के प्रशासन के सहयोग से तैयार किया गया है. इस AI रोबोट को बनाने में सिर्फ 1800 से 2000 रुपये का खर्च आया है.
महाकुंभ का आज 39वां दिन है। मेला खत्म होने में 6 दिन और बचे हैं। 13 जनवरी से अब तक 57.08 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। गुरुवार को भी महाकुंभ में भीड़ है। संगम तट पर भीड़ न हो, इसलिए पुलिस श्रद्धालुओं से स्नान करके वहां से हटने की अपील कर रही है। आज भारत सहित अन्य देशों के 40 से ज्यादा VVIP संगम स्नान करेंगे। पूरे स्नान पर्व के दौरान यह पहली बार है कि इतने ज्यादा VVIP मेले में आ रहे हैं।
Astro Tips: यदि कुंडली में बृहस्पति कमजोर हो तो क्या उपाय करें? ज्योतिषी प्रवीण मिश्र बता रहे हैं कि क्या उपाय करें. गुरुवार के दिन व्रत रखें, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें, पीली खिचड़ी का भोग लगाकर 11 गरीबों को प्रसाद बांटें, प्रतिदिन भगवान विष्णु की आरती करें, ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 11 माला जाप करें. देखें...