कनाडा के इतिहास में सबसे बड़ी चोरी, 400 किलो सोने के गायब होने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चंडीगढ़ और मोहाली में छापेमारी की. एयर कनाडा के पूर्व मैनेजर सिमरनप्रीत पनेसर के दो ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई. ईडी ने पीएमएलए की धारा 2/1 के तहत यह छापेमारी की, जो सीमा पार के अपराधों से निपटने के लिए है. सिमरनप्रीत इस मामले में वांछित हैं और उनके वकील ने पहले कहा था कि वे कनाडा की न्याय व्यवस्था पर भरोसा करते हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ने शिवसेना और एनसीपी दोनों को समितियों के लिए अपने नाम प्रस्तुत करने के लिए कहा है, लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी समितियों का दावा नहीं किया है और भाजपा के ऐलान के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इस निर्णय से महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़ आने की संभावना है, क्योंकि इससे सत्ता का संतुलन भी प्रभावित हो सकता है.
विधानसभा अध्यक्ष ने शिवसेना और एनसीपी दोनों को समितियों के लिए अपने नाम प्रस्तुत करने के लिए कहा है, लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी समितियों का दावा नहीं किया है और भाजपा के ऐलान के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इस निर्णय से महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़ आने की संभावना है, क्योंकि इससे सत्ता का संतुलन भी प्रभावित हो सकता है.
Bihar Minister Sanjay Saraogi Reaction: बिहार के नए मंत्री संजय सरावगी ने आज शपथ ग्रहण की. उन्होंने कहा कि वे मिथिला का मान-सम्मान और स्वाभिमान लिए हैं. सरावगी ने कहा कि वे ईमानदारी से अपने कार्य का निर्वहन करेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. देखिए सरावगी का पहला रिएक्शन.
बिहार के नवनियुक्त मंत्री जीवेश मिश्रा ने दूसरी बार मंत्री पद संभालने के बाद बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाएगा. मिश्रा ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व की सराहना की और कहा कि बिहार तेजी से विकास कर रहा है. VIDEO
नीतीश कुमार की कैबिनेट में शामिल होने वाले सात विधायक हैं- संजय सरावगी (दरभंगा), सुनील कुमार (बिहारशरीफ), जीवेश कुमार (जाले), राजू कुमार सिंह (साहेबगंज), मोतीलाल प्रसाद (रीगा), विजय कुमार मंडल (सिकटी) और कृष्ण कुमार मंटू (अमनौर). इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की.