भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंक के अड्डों को निशाना बनाकर हमला किया था. पाकिस्तान के सरगोधा और नूर खान एयरबेस पर भी हमले किए गए थे. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान सेना ने इन दो जगहों के आसपास परमाणु हथियार रखे हुए हैं. भारत के हमलों की वजह से यहां न्यूक्लियर ठिकानों से रेडिएशन लीक हो रही है.
पाकिस्तान के अशांत और संवेदनशील राज्य बलूचिस्तान से एक ऐतिहासिक खबर सामने आई है. यहां की 25 साल की हिंदू युवती कशिश चौधरी ने वो मुकाम हासिल किया है, जो आज तक अल्पसंख्यक समुदाय की किसी महिला को नहीं मिला. नॉशकी जैसे दूरदराज इलाके से ताल्लुक रखने वाली कशिश अब बलूचिस्तान की पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर बन गई हैं. उन्होंने यह सफलता बलूचिस्तान लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा पास करके हासिल की है. यह न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि पाकिस्तान में रह रहे तमाम अल्पसंख्यक समुदायों के लिए गर्व का पल है.
अनीता आनंद ने पवित्र हिंदू ग्रंथ गीता पर हाथ रखकर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. उन्होंने कहा कि मैं कनाडा की विदेश मंत्री के तौर पर चुने जाने को लेकर सम्मानित महसूस करती हूं. मैं प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ मिलकर काम करने और एक बेहतर और सुरक्षित दुनिया बनाने के लिए हमारी टीम के साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हूं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उनकी प्रशासन ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए सीजफायर कराया. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्यापारिक सौदों का उपयोग कर हिंसा कम की और दोनों देशों के नेताओं को मजबूत बताया. हालांकि, भारत सरकार ने पहले ही स्पष्ट किया है कि सीजफायर को लेकर अमेरिका के साथ व्यापार पर कोई बातचीत नहीं हुई है.
India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान युद्ध में तनाव के बीच पाकिस्तान के चीनी हथियारों की कमजोरियां उजागर हुईं. चीन का HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम, JF-17 फाइटर जेट, CH-4 ड्रोन और YLC-8B रडार समेत कई सैन्य उपकरण फेल साबित हुए. भारतीय सेना ने इन सभी को निष्प्रभावी कर दिया. ब्रह्मोस मिसाइल ने HQ-9 को भेदा. इससे ताइवान को भरोसा मिला कि वह भी चीन के कमजोर हथियारों का मुकाबला कर सकता है.