Music icon Johnny Mathis, 89, officially announced that he's retiring from touring and cancels several performances due to "memory issues."
सलमान खान ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उनके घर की बालकनी और खिड़कियाँ बुलेट प्रूफ शीशे से ढंक दी गई हैं. सरकार ने उन्हें वाई-प्लस सुरक्षा दी है, जिसमें 12 पुलिसकर्मी और 2-4 कमांडो शामिल हैं. इसके अलावा, 40 बाउंसर्स और प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं. हालांकि, इतनी सुरक्षा के बावजूद सलमान ने खुद को घर और काम तक सीमित रखने का बयान दिया है. VIDEO
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजय: दी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' का टीज़र रिलीज़ हो गया है. फिल्म में अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाते नज़र आएंगे. इस फिल्म में योगी के बचपन से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक की यात्रा दिखाई जाएगी. फिल्म में परेश रावल और पवन मल्होत्रा जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं.