क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन ईद से कम नहीं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. दोनों टीमें 259 दिन बाद आमने-सामने होंगी. सोशल मीडिया पर मीम्स, प्रीडिक्शंस और सपोर्टिंग पोस्ट्स की बाढ़ आ गई है. इसी बीच एक वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया, जिसने इस मैच के एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.
तेलंगाना में निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें आठ मजदूर फंस गए. इनमें झारखंड के गुमला के चार मजदूर भी शामिल हैं. जैसे ही इस घटना की सूचना गुमला पहुंची, पीड़ित परिजन बेहाल हो गए. परिजन अपनों की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. मासूम बच्चे पिता की सुरक्षित वापसी की गुहार लगा रहे हैं. गांव में दुआएं की जा रही हैं.
गुजरात के वडोदरा (Vadodara) में भांजे ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने मामा के साथ ठगी कर ली. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कनाडा का वीजा दिलाने के नाम पर 2.70 करोड़ रुपये ठग लिए. इस मामले में पीड़ित ने अपनी चचेरी बहन और भांजे के खिलाफ पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, यह क्रिकेट फैंस के लिए किसी जंग से कम नहीं होता. 259 दिनों के बाद आज दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. पिछली बार 9 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों का सामना हुआ था, जबकि वनडे फॉर्मेट में आखिरी भिड़ंत 14 अक्टूबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी. दोनों ही मुकाबले भारत ने जीते थे.
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने वैश्विक वामपंथी राजनीति को 'दोहरे मापदंडों' वाला बताते हुए तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई और वह खुद मिलकर एक नए वैश्विक दक्षिणपंथी आंदोलन का निर्माण कर रहे हैं और उसका नेतृत्व कर रहे हैं.
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने वैश्विक वामपंथी राजनीति को 'दोहरे मापदंडों' वाला बताते हुए तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई और वह खुद मिलकर एक नए वैश्विक दक्षिणपंथी आंदोलन का निर्माण कर रहे हैं और उसका नेतृत्व कर रहे हैं.