
विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी पूरी तरह एकतरफा रही. रोहित ने जयपुर में 155 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि कोहली ने बेंगलुरु में 131 रन बनाकर अपनी ‘चेज़ मास्टर’ की छवि को फिर साबित किया. दोनों ने दिखा दिया कि सफेद गेंद के क्रिकेट में वे आज भी बाकी खिलाड़ियों से कई कदम आगे हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 574 रन बनाकर लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम स्कोर खड़ा किया. इस ऐतिहासिक पारी के हीरो रहे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने 36 गेंदों में शतक और 59 गेंदों में 150 रन बनाकर कई विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिए. सकीबुल गनी और आयुष लोहारुका के शतकों ने इस यादगार दिन को और खास बना दिया.

बिहार के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में 190 रन की विस्फोटक पारी खेलकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया. अंडर-19 एशिया कप फाइनल की नाकामी के बाद यह उनका जोरदार जवाब रहा. इस प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय सीनियर टीम में जल्द मौका दिए जाने की चर्चा तेज हो गई है, जबकि आईपीएल में उनका प्रदर्शन अब सबकी निगाहों में रहेगा.

स्वास्तिक समल ने विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ 212 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर लिस्ट-A क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले ओडिशा के पहले बल्लेबाज़ बनने का गौरव हासिल किया. उनकी इस पारी की बदौलत ओडिशा ने 345 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और टूर्नामेंट इतिहास की शीर्ष पारियों में अपना नाम दर्ज कराया.

14 साल और 272 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही दिन मेंस लिस्ट-A क्रिकेट का सबसे कम उम्र का शतक लगाकर इतिहास रच दिया. यह उनका महज़ 7वां लिस्ट-A मैच था, जिसमें उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 36 गेंदों में शतक, 59 गेंदों में 150 रन पूरे करते हुए 84 गेंदों पर 190 रन की विस्फोटक पारी खेली.

बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने विजय हजारे ट्रॉफी में 32 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. मोतिहारी से निकलकर राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने वाले सकीबुल का सफर संघर्षों से भरा रहा है, जहां उनकी मां ने गहने गिरवी रखकर उनका सपना जिंदा रखा. आज वह अपने दमदार प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा बन चुके हैं.

एशेज में ऑस्ट्रेलिया से करारी हार के बाद इंग्लैंड टीम एक बार फिर विवादों में घिर गई है. बेन डकेट और जैकब बेथेल से जुड़े सोशल मीडिया वीडियो सामने आने के बाद ECB ने जांच के संकेत दिए हैं. मैदान पर खराब प्रदर्शन और मैदान के बाहर उठे सवालों ने इंग्लैंड क्रिकेट की मौजूदा दिशा और अनुशासन पर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं.

सूर्यकुमार यादव लगातार कह रहे हैं कि वह फॉर्म से बाहर नहीं हैं, बस रन नहीं बन रहे. लेकिन उनके टी20I आंकड़े अब चिंता बढ़ा रहे हैं. कप्तान के तौर पर भारत जीत रहा है, जिससे उन्हें समय मिला है, लेकिन शब्दों और प्रदर्शन के बीच बढ़ती दूरी दबाव पैदा कर रही है. वर्ल्ड कप से पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आखिरी सीरीज़ उनके लिए निर्णायक होगी.

रवींद्र जडेजा 2025-26 विजय हज़ारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए दो मैच खेलेंगे, जिससे वह घरेलू क्रिकेट के जरिए खुद को 2027 वनडे वर्ल्ड कप की भारतीय योजनाओं में बनाए रखना चाहते हैं. बीसीसीआई के निर्देशों के तहत सीनियर खिलाड़ी घरेलू सीज़न में मैच प्रैक्टिस हासिल कर रहे हैं, और जडेजा का यह कदम उसी रणनीति का हिस्सा है.

सुरक्षा चिंताओं के चलते एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को एक बार फिर क्रिकेट मैच आयोजित करने की अनुमति नहीं मिली है, जिससे विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी बेंगलुरु में नहीं हो पाएगी. 4 जून की भगदड़ के बाद स्टेडियम को असुरक्षित घोषित किया गया था और सरकार की उच्चस्तरीय समिति ने अब भी मंजूरी देने से इनकार किया है.

इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदाना ने इतिहास रचते हुए T20I क्रिकेट में एक ओवर में पांच विकेट झटके, जो पुरुष या महिला क्रिकेट में पहली बार हुआ. यह कारनामा हुआ बाली में, इंडोनेशिया बनाम कंबोडिया पहले T20I मुकाबले के दौरान... प्रियंदाना ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर हैट्रिक पूरी की और अगले दो विकेट लेकर मैच खत्म कर दिया. पूरे ओवर में कंबोडिया सिर्फ एक रन बना सकी.

ईशान किशन ने दो साल की खामोशी के बाद टीम इंडिया में वापसी की है. दिसंबर 2023 में निजी कारणों से ब्रेक लेने के बाद उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छिन गया था. इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन किया, विशेषकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड को पहला खिताब दिलाया और टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

श्रीलंका के खिलाफ पहले महिला टी20I में आठ विकेट की शानदार जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने विशाखापत्तनम के सिम्हाचलम मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 69 रन की पारी से भारत ने 122 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया. गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन और टीम के संतुलित खेल से भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा की फिटनेस में आए बदलाव पर अपनी राय रखते हुए कहा कि फिटनेस को सिर्फ दिखावे के लिए नहीं अपनाना चाहिए. उन्होंने बताया कि रोहित पहले भी फिट और फुर्तीले खिलाड़ी थे, भले ही लोगों की राय कुछ भी रही हो.

U19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की बड़ी जीत के बाद PCB चेयरमैन और ACC प्रमुख मोहसिन नक़वी को भारतीय टीम ने मंच साझा न कर नजरअंदाज़ किया. भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे मेडल नहीं लिए और अलग अधिकारी से सम्मान प्राप्त किया. यह घटना पहले से चले आ रहे एशिया कप विवाद की पृष्ठभूमि में एक और अहम घटनाक्रम के रूप में सामने आई.

स्मृति मंधाना ने कश्मीर की आरू वैली की एक नन्ही फैन के लिए भावुक संदेश देकर दिल जीत लिया. वहीं, मैदान पर भी वह इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. महिला T20I में 4,000 रन पूरे करने से सिर्फ 18 रन दूर. हालिया महिला वर्ल्ड कप में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रेरणा बनकर उभरी हैं.

महिला T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की शुरुआत करते हुए भारत की नजर श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज़ में जीत पर होगी. इस दौरान स्मृति मंधाना 4,000 T20I रन पूरे करने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज़ बन सकती हैं, जबकि दीप्ति शर्मा सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बनने और 1,000 रन–150 विकेट का ऐतिहासिक डबल पूरा करने से बस कुछ कदम दूर हैं.

ईशान किशन की T20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में वापसी सिर्फ़ चयन नहीं, बल्कि आत्ममंथन, अनुशासन और धैर्य की जीत है. आलोचनाओं, कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने और घरेलू क्रिकेट में संघर्ष के बाद, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का भरोसा दोबारा जीता. यह वापसी शोर से नहीं, बल्कि मेहनत और परिपक्वता से बनी है. और यही इसे खास बनाती है.

ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टिकट बिक्री शुरू करने की घोषणा कर दी है. भारत में टिकट ₹100 और श्रीलंका में LKR 1000 से उपलब्ध होंगे. भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में 20 टीमें और 55 मैच होंगे. ICC का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा फैंस को स्टेडियम में क्रिकेट का अनुभव देना है.