Who is Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में भारतीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुकी है. ज्योति के अलावा, पुलिस ने हाल-फिलहाल में 8 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है.
T72 SDMR Indian Rifle: एसएसएस डिफेंस ने T72 SDMR राइफल विकसित की है, जो वेस्टर्न स्क्वाड डेजिग्नेटेड मार्क्समैन राइफल्स से इंस्पायर्ड है. यह 7.62x51mm नाटो कैलिबर, 800 मीटर रेंज और फ्री-फ्लोटिंग बैरल से लैस है. ये रैफ रूस की स्नाइपर राइफल से भारत की निर्भरता कम करेगी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम कदम साबित हो सकती है.
Sukhoi-30 MKI Fighter Jet Upgrade: भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमानों को अपग्रेड करने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 'सुपर-30' प्रोग्राम की घोषणा की है.इस पंचवर्षीय योजना के तहत 84 विमानों को अपग्रेड किया जाएगा, जिसमें फाइटर जेट्स को विरुपाक्ष AESA रडार, डिजिटल कॉकपिट और स्वदेशी हथियार जैसे अस्त्रा और ब्रह्मोस मिसाइल से लैस किया जाएगा.
Tejas MK1 Fighter Jet: भारत अपनी रक्षा शक्ति को लगातार मजबूत कर रहा है. अब खबर आई है कि 2025 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भारतीय वायुसेना को 12 तेजस Mk1A फाइटर जेट सौंपेगा. तेजस Mk1A का निर्माण बेंगलुरु और नासिक में हो रहा है. यह 4.5 पीढ़ी का स्वदेशी मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जो आधुनिक युद्ध में सक्षम है.
Brhamos a Missile with Sukhoi FIghter Jets: भारतीय वायुसेना अपनी ताकत में इजाफा करने के लिए 20 और सुखोई Su-30 MKI फाइटर जेट्स को ब्रह्मोस-ए मिसाइल से लैस करेगी. अपग्रेड का काम 2025 के अंत में शुरू हो सकता है, फिर 2027 से डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी, पहले 40 सुखोई जेट्स को अपग्रेड किया जा चुका है, जिससे कुल 60 सुखोई जेट्स ब्रह्मोस-ए से लैस होंगे.
India-Pakistan news: प्रधानमंत्री मोदी का आदमपुर एयरबेस का अचानक दौरा कई सारी बातों को उजागर करता है, जिसमें एस-400 प्रणाली भी चर्चा में हैं. पाकिस्तान ने आदमपुर में इस सिस्टम को खत्म करने का दावा किया था, जहां ये बात एक दम झूठी साबित होती है. अब भारत जहां पाकिस्तान को फिर खून के आंसू रुलाने वाला है.
Pakistan backed groups cyberattacks: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने के समझौते के बाद भी पाकिस्तान समर्थित समूहों द्वारा भारत सरकार की वेबसाइटों पर साइबर हमले जारी रहे.
Indian Space Satellites: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इसरो चीफ डॉ. वी. नारायणन ने बताया कि 10 सैटेलाइट 24 घंटे सीमा और नागरिक सुरक्षा के लिए निगरानी कर रही हैं. ये सैटेलाइट आपदा प्रबंधन और ड्रोन तकनीक से जुड़कर दुश्मन की हरकतों पर नजर रखती हैं. ऑपरेशन सिंदूर में इन सैटेलाइट्स ने अहम भूमिका निभाई, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया.
India Air Defense System: भारत का एयर डिफेंस सिस्टम अत्यंत मजबूत है, जिसे भेदना लगभग असंभव है. 'ऑपरेशन सिंदूर' में एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोनों को नष्ट किया, जिसमें S-400, आकाश और बराक-8 सिस्टम ने अहम भूमिका निभाई. IAF ने बताया है कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन है.
DGMO Meeting India Pakistan: भारत और पाकिस्तान के DGMO की 12 मई, 2025 को दोपहर 12 बजे बैठक करेंगे. भारत से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान से मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला हिस्सा लेंगे. बैठक का उद्देश्य 10 मई को लागू युद्धविराम को स्थायी बनाना और पाकिस्तान के उल्लंघनों पर चर्चा करना है. चलिए, जानते हैं कि भारत और पाक में DGMO की सैलरी कितनी है.
भारत की सैन्य ताकत बढ़ाने में 10 भारतीय कंपनियों की अहम भूमिका रही है. इन कंपनियों ने ड्रोन, मिसाइल, रडार, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और सिम्युलेटर जैसे आधुनिक रक्षा उपकरणों का निर्माण कर भारत को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया है. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ये कंपनियां देश की सुरक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही हैं.
India pakistan Ceasefire War: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने की राह पर है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि दोनों देश सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सीजफायर लागू हो चुका है, जो आज शाम 5 बजे से प्रभावी है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि दोनों देशों के डीजीएमओ ने वार्ता के बाद युद्धविराम पर सहमति जताई.
India Pakistan War Live latest Update: भारत और पाकिस्तान के बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद तनाव चरम पर है. पाकिस्तान ने भारत पर हवाई हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के JF-17 फाइटर जेट को मार गिराया, जिसे चीन ने पाकिस्तान को दिया था. चीन ने इस जेट की काफी तारीफ की थी, लेकिन भारतीय सेना की ताकत के सामने यह नाकाम रहा.
India Fact check on pakistan claim: भारत ने बुधवार सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी शिविरों पर हमला किया गया. जहां इस्लामाबाद ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारी गोलीबारी करना जारी रखा हुआ है. इस बीच भारतीय हमले के बाद सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं की भी बाढ़ आ गई है.