What is Precision Strike Weapon: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया. भारत ने प्रेसिजन स्ट्राइक वेपन सिस्टम (PSWS) का उपयोग किया, जो GPS, लेजर, रडार और इन्फ्रारेड गाइडेंस से लैस है. यह सिस्टम लंबी दूरी के लक्ष्यों को सटीक निशाना बनाता है और न्यूनतम collateral damage सुनिश्चित करता है.
What is Mock Drill: पहलगाम में हुए आतंकी हमले से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है, इससे युद्ध जैसी स्थिति बन आई है. ऐसे में देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है. 7 मई को देश के सभी हिस्सों में मॉक ड्रिल होने वाला है, गृह मंत्रालय ने इसके लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिए हैं. आइए, जानते हैं कि मॉक ड्रिल क्या होता है?
Indian Navy will get INS Tamal: भारतीय नौसेना को 28 मई 2025 को रूस से मल्टी-रोल स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट 'INS तमाल' मिलेगा. INS तमाल ब्रह्मोस मिसाइल और एंटी-सबमरीन हथियारों से लैस है. ये दुनिया के सबसे घातक वॉरशिप्स में से एक है. यह 30 नॉट की रफ्तार से 3000 किमी की दूरी तय कर सकता है. इसका वजन 3900 टन है.
Indian Army Preparation Against Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लगाए, जिससे पाकिस्तान बौखलाया और परमाणु धमकियां दीं. भारतीय सेना ने सीमा पर तैयारियां तेज कर दी हैं. S-400 और Igla-S मिसाइल सिस्टम तैनात किए जा रहे हैं. वायुसेना और नौसेना प्रमुखों ने पीएम से मुलाकात की. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत सैन्य कार्रवाई कर सकता है, लेकिन सही समय का इंतजार है.
Agni Missiles of India: भारत की 'अग्नि' मिसाइलें पाकिस्तान और चीन दोनों को चुनौती देती हैं. अग्नि-II की रेंज 2,000-2,500 किमी है, जो परमाणु हथियार ले जा सकती है. अग्नि-III, 3,000-3,500 किमी रेंज और 1.5 टन पेलोड के साथ, मोबाइल लॉन्चर से संचालित होती है. अग्नि-IV, 4,000 किमी रेंज वाली IRBM, दोनों देशों के लिए खतरा है. इन मिसाइलों की वजह से भारत रणनीतिक रूप से मजबूत स्थिति में है.
India Received Igla-S Missile: भारत ने रूस से Igla-S मिसाइलें हासिल की हैं. यह आपूर्ति भारत-पाक तनाव के बीच हुई, जब पाकिस्तान चीन से PL-15 मिसाइलें और VT-4 टैंक ले रहा है. 260 करोड़ रुपये की इस डील को आपातकालीन खरीद अधिकारों के तहत किया गया. दावा है कि ये मिसाइलें पश्चिमी सीमा की अग्रिम चौकियों पर तैनात की जा रही हैं, ताकि पाक से निपटा जा सके
VSHORADS (NG) Missile System: भारत-पाक तनाव के बीच भारतीय सेना अपनी ताकत बढ़ा रही है. केंद्र सरकार ने नेक्स्ट जनरेशन VSHORADS (NG) मिसाइल सिस्टम खरीदने का फैसला किया है. सेना ने 48 लॉन्चर, 48 नाइट विजन साइट, 85 मिसाइल और 1 टेस्टिंग स्टेशन के लिए RPF जारी किया है. यह सिस्टम हर मौसम में 500-6000 मीटर की रेंज में प्रभावी है.
Pralay Missile Power:भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय सेना अपनी ताकत बढ़ाने के लिए स्वदेशी 'प्रलय' सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलों के और ऑर्डर देने की योजना बना रही है. DRDO द्वारा विकसित यह मिसाइल 150-500 किमी की रेंज और 1000 किलो वॉरहेड ले जाने में सक्षम है. यह कठिन उड़ान मार्ग में भी लक्ष्य भेद सकती है और बीच में दिशा बदल सकती है.