कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है. बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. गलियां पानी से लबालब हो गईं और निचले इलाके भी पानी से तरबतर हो गए हैं. शहर में जाम की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग ने शहर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
भारत ने यह तय कर लिया है कि सिंधु जल संधि को बहाल करने की पाकिस्तान की गुजारिश पर विचार नहीं किया जाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि को अब भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ रिनिगोशिएट किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो इस सिंधु जलसंधि को अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत भारत अपने के हितों के अनुसार बनाया चाहता है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पाकिस्तान के कितने प्लेन गिरे. वह हमारी फौज ने हमें बता दिया है और हम उससे आश्वस्त हैं. पाकिस्तान के कितने एयरबेस नष्ट किए गए. वह हमारे DGMO ने हमें बता दिया है. हमें हमारी फौज पर पूरा भरोसा है. हमें भरोसा नहीं है तो हमारे राजनीतिक नेतृत्व पर. उन्हें जवाब देना होगा कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को किसके दबाव में अचानक रोक दिया? उन्हें जवाब देना पड़ेगा?
ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने पर राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर हैं, पार्टी ने उन पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए पोस्टर जारी किए हैं. राहुल गांधी सरकार से पाकिस्तान के नुकसान पर जवाब मांग रहे हैं. अब राहुल के सवाल उठाने को लेकर बीजेपी ने राहुल का पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर संग हाफ फोटो शेयर किया है.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि ये इतिहास में दर्ज है, कोई हवाबाजी और व्हाट्सएप की बात नहीं है, जब मोरारजी देसाई देश के प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने जनरल ज़िया उल-हक को फोन कर कहा कि हमें RAW वालों ने बताया है कि पाकिस्तान के काहूटा में न्यूक्लियर प्रोजेक्ट को लेकर पाकिस्तान की क्या तैयारी चल रही है? इसके कुछ ही दिन बाद हमारे कई RAW एजेंट गायब हो गए.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 स्थानों पर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े आतंकवादी शिविरों पर सटीक हवाई हमले किए, जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए. इन आतंकी शिविरों से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें निर्देशित किया जा रहा था.
गाजीपुर मुर्गा मंडी में पहले की कार्रवाई के बावजूद नई अतिक्रमण की घटनाएं देखी गईं. अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस से नियमित निगरानी सुनिश्चित करने को कहा ताकि ऐसे उल्लंघनों को रोका जा सके. वहीं खिचड़ीपुर वार्ड में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की जमीन पर साफ सफाई की स्थिति बेहद खराब पाई गई, जिस पर प्रशासन ने डीडीए से तत्काल कार्रवाई के लिए कोऑर्डिनेट किया.
ऑपरेशन सिंदूर पर फैलाए गए झूठ और पाकिस्तान को आतंकवाद पर दुनिया के सामने बेनकाब करने के लिए भारत ने डिप्लोमेटिक स्ट्राइक शुरू कर दी है. इस डेलिगेशन में विपक्षी सांसदों को भी जगह दी गई है, लेकिन इससे पहले इस पर सियासत तेज हो गई है. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में मतभेद के बाद दरार देखी जा रही है..देखें मुंबई मेट्रो.
हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में 16 मई को गिरफ्तार किया गया. हिसार एसपी शशांक कुमार के अनुसार, गिरफ्तारी के दो दिन बाद भी ज्योति द्वारा कोई खुफिया जानकारी पाकिस्तान को देने का ठोस सबूत नहीं मिला है. जांच में उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और ट्रैवल व्लॉग्स की पड़ताल जारी है. देखें वारदात.
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 से 10 मई तक ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया. चिनार कोर की कमान में भारतीय सेना ने पाक सीमा के 34 किलोमीटर अंदर सवाई नाला और सैयदना बिलाल जैसे दो बड़े ठिकाने तबाह किए. आजतक उन फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंची जहां से पाकिस्तानियों को सबक सिखाया गया.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारतीय सेना के हर जवान का जोश हाई है. जब भारत ने 6 और 7 मई की रात, पाकिस्तान में आतंक के अड्डों को उड़ाया तो आतंक पर एयरस्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी पर अखनूर सेक्टर में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की. ड्रोन्स भेजे लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैदी ने, पाकिस्तान के ड्रोन्स को कचरा बना दिया.
ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने अपने दुश्मनों को सीधा संदेश दे दिया कि भारत अपने हितों से पीछे नहीं हटेगा. इस दौरान अमेरिका जैसे देशों ने दोस्त होकर भी दुश्मनी वाला काम किया. डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को बचाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें कतर से लक्ज़री विमान लेना और पाकिस्तान के खनीज भंडारों पर नजर रखना शामिल है.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ़ कई कार्रवाईयां की हैं. ये शहतूत बांध परियोजना में भारत अफगानिस्तान की मदद कर रहा है जिससे पाकिस्तान का पानी रोका जाएगा. भारत ने पाकिस्तान के 11 जासूसों को पकड़ा है जो महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर रहे थे. पाकिस्तान के सीनियर जर्नलिस्टों ने भी माना कि भारत की जीत हुई है और पाकिस्तान की जनता को अब सच का पता चल रहा है. देखें...
बेंगलुरु के BTM लेआउट स्थित मधुवन अपार्टमेंट में सोमवार शाम बारिश के बाद हुए जलभराव से निपटने के दौरान करंट लगने से 63 वर्षीय मनमोहन कामत और 12 वर्षीय दिनेश की मौत हो गई. दोनों पानी निकालने के लिए मोटर चला रहे थे, तभी शॉर्ट सर्किट हुआ. दिनेश नेपाली मूल के मजदूर का बेटा था. पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
अप्रैल 2024 में 325वें वैसाखी महोत्सव के लिए ज्योति की दूसरी यात्रा ने और भी चिंता पैदा कर दी. वह न केवल पाकिस्तान लौटी, बल्कि 17 अप्रैल से 25 मई तक रुकी. जांच करने वाले अधिकारियों का मानना है कि इस दौरान राजनयिक और डिजिटल चैनलों के ज़रिए संचालित पाकिस्तानी प्रभाव नेटवर्क में उनकी गहरी भागीदारी देखी गई.
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश की वजह से इस हत्या को तीन लोगों ने अंजाम दिया. मृतक की पहचान आदिल के रूप में हुई है. गोली मारने वाले युवक रिहान, फैजल और सफेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल भी बरामद की है, जिसे वारदात में इस्तेमाल किया गया था.