ठाणे के तलोजा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 3 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी की पत्नी और मृत बच्ची की मां के बीच खिलौनों को लेकर झगड़ा हो गया था. हत्या के बाद आरोपी ने बच्ची के पिता से फिरौती मांगने की भी कोशिश की.
इमिग्रेशन और फॉरेनर्स एक्ट (Immigration and Foreigners Act) 2025 पारित हो गया है. विधेयक पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में स्पष्ट किया कि सरकार पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और व्यापार के उद्देश्यों से भारत आने वालों का स्वागत करती है, लेकिन उन्होंने यह भी जोर दिया कि देश कोई धर्मशाला नहीं है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था. यह नोटिस प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) पर संसद में दिए गए बयान को लेकर था. गृह मंत्री ने अपने बयान के समर्थन में 1948 की एक सरकारी विज्ञप्ति का हवाला दिया, जिसमें PMNRF की स्थापना और प्रबंधन का विवरण था.
गुरुग्राम में पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए चल रहे एक ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश ने ग्राहक बनकर गिरोह से संपर्क किया और 20,000 रुपये में दो महिलाओं की व्यवस्था करने की बात तय की. होटल में महिला और उसके साथ पहुंचे दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ईद और नवरात्र को लेकर सियासत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले ईद पर नमाज को लेकर दिल्ली से संभल तक बवाल देखने को मिल रहा है. अब दिल्ली के बाद बीजेपी ने यूपी में नवरात्र पर मीट की बिक्री पर रोक की मांग की..। यूपी के मंत्री कपिल अग्रवाल ने पुलिस को फरमान सुनाया कि 9 दिन तक मीट की दुकानें बंद करें ....
सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए थर्मल इमेजिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. इससे पहले सोमवार को हीरानगर इलाके में तलाशी अभियान के दौरान M4 कार्बाइन की चार लोडेड मैगजीन, दो ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाद्य सामग्री और IED बनाने का सामान बरामद किया गया था.
दिल्ली के स्वरूप नगर में तीन युवकों ने अपने साथी की हत्या कर शव को बोरवेल में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में सूरज, अंकित और अभिषेक को गिरफ्तार किया. सूरज को शक था कि मृतक चंदन की वजह से उसकी गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद उसने साजिश रचकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
चारधाम यात्रा में रील्स बनाने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी हो रही है. पिछले साल 31 लाख लोगों ने यात्रा की, जिनमें बड़ी संख्या रील्स बनाने वालों की थी. केदारनाथ में क्षमता से अधिक भीड़ जमा हुई थी, जिससे आम भक्तों को परेशानी हुई. इस साल 30 अप्रैल से शुरू होने वाली यात्रा में रील्स बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
SRH vs LSG Live Score, IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन का 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा है. 2022 सीजन से कदम रखने वाली लखनऊ टीम और हैदराबाद के बीच अब तक 4 ही मुकाबले हुए हैं. इसमें लखनऊ टीम का पलड़ा भारी रहा, जिसने 3 बार जीत का परचम लहराया है. सिर्फ एक मैच में हैदराबाद को जीत नसीब हुई.
नवरात्र और ईद के मौके पर उत्तर प्रदेश में सियासी तनाव बढ़ गया है. सड़क पर नमाज़ पढ़ने और मीट की दुकानें बंद करने को लेकर विवाद हो रहा है. अखिलेश यादव ने गौशाला पर विवादित बयान दिया है जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. मेरठ में पुलिस ने कहा है कि सड़क पर नमाज़ पढ़ने वालों के पासपोर्ट और लाइसेंस जब्त किए जाएंगे.
सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम को सौरभ के घर से एक ऐसा सूटकेस भी मिला, जिसमें खून के धब्बे लगे हुए थे. ऐसे में शक है कि शायद मुस्कान और साहिल ने सौरभ का कत्ल करने के बाद पहले उसकी लाश को सूटकेस में ठूंसने की कोशिश की थी, लेकिन शायद इस कोशिश में नाकाम होने के बाद उन्होंने सौरभ की लाश को ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया.
दिल्ली में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो बनाता था. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वो अपने इलाके में रौब दिखाने और लोगों को डराकर रखने के लिए बंदूक के साथ वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डालता था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.
सड़क पर नमाज के खिलाफ बीजेपी ने यूपी से दिल्ली तक मोर्चा खोल दिया है. पहले संभल और मेरठ में सड़क पर नमाज के खिलाफ फरमान जारी हुआ और अब ये मामला दिल्ली तक आ पहुंचा है. गुरुवार को दिल्ली में कई बीजेपी विधायकों ने एक सुर में सड़क पर नमाज पर रोक लगाने की मांग की. बीजेपी नेताओं की मांग पर विपक्ष ने कड़ा ऐतराज जताया है.
देश में सदियों से गौ माता स्वच्छता की प्रतीक रही हैं. गौमाता के गोबर से पूरे घर को लीपने की परंपरा रही है. आज भी कच्चे घरों को गाय के गोबर से लीपा जाता है. देश में गाय के गोबर से बने उपलों पर खाना बनता रहा है. अखिलेश ने गौशालाओं को दुर्गंध से जोड़कर खुद के माटी का लाल होने पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है.
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने गुरुवार को कहा कि वह राणा सांगा पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि इतिहास को नकारा नहीं जा सकता. उन्होंने ये भी बताया कि मैंने राज्यसभा के सभापति से मुलाकात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया है. इसी बीच सपा ने इस मामले में कार्रवाई न होने पर ईद के बाद पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने मेरठ में हिंदू राष्ट्र की आवाज उठाई. उन्होंने औरंगजेब और राणा सांगा पर चल रहे विवाद पर बोलते हुए कहा कि औरंगजेब की तारीफ करने वालों पर सवाल उठने चाहिए. उन्होंने कहा, 'इस देश को मंदिरों को तोड़ने वाला महान नहीं हो सकता।' शास्त्री ने अयोध्या, काशी और मथुरा का भी जिक्र किया. देखें...
हैदराबाद के सरूरनगर में हुए अप्सरा हत्याकांड में कोर्ट ने फैसला सुनाया है. इस मामले में पुजारी वेंकट साई सूर्य कृष्ण को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. साथ ही, सबूतों से छेड़छाड़ के लिए सात साल की अतिरिक्त सजा भी दी गई. शादीशुदा होते हुए भी वेंकट ने अप्सरा को झूठे वादों में फंसाया, और जब उसने शादी के लिए दबाव डाला, तो जून 2023 में हत्या कर दी.