उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वत देने के आरोपों के बाद देश की सियासत भी जमकर गर्मा गई है. गुरुवार को ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले को जमकर उछाला. राहुल गांधी ने अडानी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अडानी से साठगांठ के भी आरोप लगाए. देखें ये पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस.
उद्योगपति गौतम अडानी फिर चर्चा में हैं. उन पर अमेरिका में गुमराह करके फंड जुटाने का आरोप लगा है. अमेरिकी अभियोजकों का आरोप है कि अडानी ग्रुप ने भारत में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके हासिल करने के लिए इंडियन अफसरों को 21 हजार करोड़ रुपए रिश्वत के तौर पर दिए हैं. लेकिन अडानी ने इस बात की जानकारी अमेरिकी निवेशकों को नहीं दी और बड़े स्तर पर फंडा जुटा लिया. यह आपराधिक मामला है.
महाराष्ट्र में भले किसी एक गठबंधन को बहुमत मिल जाए पर किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलते दिख रहा है. जाहिर है ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार होने वाले हैं. दोनों ही गठबंधनों में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए लोग तैयार बैठे हैं. पार्टी या विचारधारी कोई मायने नहीं रखेगी. यानी, नतीजों के बाद एक नया गठबंधन बनने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं. उन पर अपनी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का दावा किया गया है. इस मामले में कांग्रेस ने अडानी समूह के लेन-देन की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराने की अपनी मांग दोहराई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर बुधवार को उपचुनाव हुआ. इस दौरान हुई वोटिंग को लेकर दिनभर हंगामे की खबरें आती रहीं. ककरौली एसएचओ राजीव शर्मा का महिलाओं पर पिस्टल तानने का वीडियो खास तौर पर चर्चा में है. ये वीडियो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट किया. इस वीडियो के सामने आने के बाद चुनावी माहौल और ज्यादा गर्मा गया हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर में एक कार में EVM मशीन ले जाने के दौरान भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी. आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये तोड़फोड़ की. पुलिस के मुताबिक, मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र में जोनल अधिकारी स्पेयर मशीन लेकर जा रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगा कि ले जाई जा रही मशीन से ही वोटिंग हुई थी.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने आज से हिंदू एकता पदयात्रा का शुभारंभ करने वाले हैं. ये यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हैं. कल रात धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ी संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. देखें...
सीएम आतिशी ने कहा कि इस पोर्टल के जरिए लोग घर बैठे सोलर पैनल लगवा सकेंगे. इसके साथ ही लोग सब्सिडी और नेट मीटरिंग के लिए भी पोर्टल के ज़रिए अप्लाई कर सकेंगे. उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि सोलर पोर्टल http://solar.delhi.gov.in पर जाकर इस पॉलिसी का लाभ उठाएं और दिल्ली को ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनाएं.
फरीदाबाद और पलवल की साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 88 लाख रुपये की ठगी के मामले में 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी कई देशों की यात्रा कर चुके हैं. इन ठगों के तार चीनी गैंग से जुड़े पाए गए हैं. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में नकदी के साथ गाड़ियां, मोबाइल फोन और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.
धीरेंद्र शास्त्री आज से 160 किमी की हिंदू एकता पदयात्रा शुरू कर रहे हैं. उनकी यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी. बाबा बागेश्वर की यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में उनके भक्त पहुंचे हैं. आजतक से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, इसे रोकने के लिए सड़क पर उतरने की जरूरत है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 समिट के बाद गुयाना की यात्रा की, जो उनके तीन देशों के दौरे का अंतिम चरण था. मोदी 56 सालों में गुयाना जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री ने यह ऐतिहासिक यात्रा की है, जो भारत और गुयाना के बीच के संबंधों को और मजबूत करेगी. VIDEO
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आज एक 23 वर्षीय दलित लड़की का शव पुलिस को संदिग्ध स्थिति में बोरे में मिला. यह हत्या का मामला बताया जा रहा है. विपक्षी दलों के नेता, जो जातिगत जनगणना की बात करते हैं, इस मामले पर अब तक चुप्पी साधे हुए हैं. इससे स्पष्ट होता है कि दलित समुदाय की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. देखिए VIDEO
डीसीपी क्राइम ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी पीड़िता के ही इलाके में रहता था. वह उसे पहले उत्तर प्रदेश के सीतापुर ले गया था और फिर उसे उत्तराखंड के रामगढ़ और काठगोदाम सहित विभिन्न स्थानों पर ले गया.
मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली में सोलर पोर्टल का शुभारंभ किया है, जिससे लोग वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सोलर पैनल के लिए आवेदन कर सकते हैं, बिना किसी दफ्तर के चक्कर लगाए. इस पहल से वायु प्रदूषण के मुद्दे को संबोधित करने में भी मदद मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदूषण पर भी खुलकर चर्चा की और इसके प्रभाव से निपटने के उपायों पर जोर दिया.
महाराष्ट्र चुनाव के बीच एनसीपी (शरद पवार) की नेता सुप्रिया सुले का एक ऑडियो काफी वायरल हो रहा है. कथित तौर पर इस ऑडियो में सुप्रिया बिटकॉइन के बदले कैश को लेकर बात कर रही हैं. मामले पर अब सूबे की सियासत गर्मा गई है. इस बीच आजतक की फैक्ट चेक टीम ने इस ऑडियो क्लिप की जांच की. देखें क्या रहा इस जांच का नतीजा.
चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून ने लाओस में 11वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (एडीएमएम प्लस) के दौरान द्विपक्षीय बैठक के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भारत और चीन ने हाल ही में पूर्वी लद्दाख में लंबे समय से चल रहे तनाव को कम करते हुए डेमचोक और देपसांग के टकराव बिंदुओं से सैनिकों को पीछे हटाने का समझौता किया है.