
Indian Army Awards VR Drone Training: AI और ड्रोन टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली भारतीय स्टार्टअप कंपनी एनॉर्ड प्राइवेट लिमिटेड को सेना से करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह ऑर्डर नासिक के देओलाली स्थित स्कूल ऑफ आर्टिलरी ने इमरजेंसी पावर्स रेवेन्यू (EP) 2025 के तहत दिया है. डील के तहत एनॉर्ड सेना को पूरी तरह भारत में बने स्टैंडअलोन VR ड्रोन ट्रेनिंग सिम्युलेटर सप्लाई करेगी.

उदयपुर में कॉर्पोरेट जगत को शर्मसार करने वाली एक वारदात सामने आई है. एक प्राइवेट IT कंपनी की महिला मैनेजर ने अपनी ही कंपनी के CEO और महिला एग्जीक्यूटिव हेड के पति पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता को बर्थडे पार्टी के बाद घर छोड़ने के बहाने कार में ले जाया गया और नशीला पदार्थ पिलाकर वारदात को अंजाम दिया गया.

बीएमसी चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने 20 साल बाद अपनी राजनैतिक दूरी खत्म करते हुए गठबंधन का ऐलान किया है. दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र की मराठी अस्मिता को मजबूत करने और मुंबई के विकास के लिए एक साथ आने पर जोर दिया. उद्धव ने कहा कि उनकी सोच एक है और बंटने से समाज बिखर जाएगा. राज ठाकरे ने भी मराठी मेयर के समर्थन की बात कही. दूसरी ओर, सीएम फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने इसे डर की वजह से मजबूरन गठबंधन बताया.

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर भाजपा पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे. लेकिन उससे पहले दिल्ली में 'सदैव अटल' पर पहुंचकर पीएम मोदी समेत राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और दिग्गज नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक ही परिवार के चार लोग मृत पाए गए. पुलिस इस मामले को लेकर सामूहिक आत्महत्या की आशंका जता रही है. पुलिस ने कहा कि दो अलग-अलग जगहों पर एक किसान, उसकी पत्नी और उनके दो बेटे मृत पाए गए हैं. फिलहाल रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, परिवार द्वारा छोड़े गए नोट्स की जांच की जा रही है.

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ढाका पहुंच चुके हैं. ढाका आज 'रहमानमय' है. एक आज की तारीख है और एक समय था 2008 का जब तारिक रहमान ढाका छोड़कर लंदन के लिए उड़ान भर रहे थे. इस उड़ान से पहले उन्होंने बांग्लादेश की तत्कालीन सरकार को लिखित शपथ पत्र दिया था कि वे इसके बाद बांग्लादेश की राजनीति में नहीं लौटेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के अवसर पर दिल्ली के प्राचीन और सबसे बड़े कैथेड्रल चर्च का दौरा किया. उन्होंने यहां प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया और लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. इस महत्वपूर्ण मौके पर चर्च में मोदी के साथ कई अन्य लोग भी उपस्थित थे. यह चर्च न केवल दिल्ली के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है बल्कि इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्वता भी है.

पंजाब सरकार के पूर्व सचिव और फिरोजपुर व फरीदकोट के पूर्व डिप्टी कमिश्नर रहे हरजिंदर सिंह चाहल को साइबर ठगों ने डर और धमकी के जाल में फंसाकर करीब 76 लाख रुपये ठग लिए. ठगों ने खुद को मुंबई साइबर क्राइम सेल का अफसर बताकर चाहल को डराया और अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए. जांच में असम से दो आरोपियों को पकड़ा गया है.

क्रिस्मस के मौके पर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता सहित कई शहरों में खूबसूरत रौनक देखने को मिली जहां बाजार सजे हैं और लोग उत्साह के साथ त्योहार मना रहे हैं. दिल्ली के सेक्रेट हार्ट कैथेड्रल, मुंबई के माउंट मेरी चर्च और कोलकाता के पर्क स्ट्रीट इलाके में क्रिस्मस के जश्न की रंगीनी साफ नजर आती है. विभिन्न समुदायों के लोग साथ मिलकर शांति और खुशहाली की दुआएं की.

BRO manual of strategic road: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने BRO द्वारा तैयार की गई रोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाने की गाइड जारी की. इसमें सरहदी इलाकों में बन रही सैन्य कनेक्टिविटी वाली सड़कों के मानक हैं. जिससे निर्माण कार्य में आसानी होगी. साथ ही गुणवत्ता पूर्ण सड़कों का निर्माण होगा.

अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर उर्मिला सनावर के वीडियो से सुर्खियों में है, जिसमें एक कथित वीआईपी का जिक्र किया गया है. अंकिता की मां सोनी देवी ने सबूत अदालत में रखने और दोषियों को सजा देने की मांग की है. कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग कर रही है, जबकि भाजपा ने कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ के लिए मामले को भुनाने का आरोप लगाया है.

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. बेंगलुरु से गोकार्णा जा रही एक स्लीपर बस विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी टकरा गई. इसके बाद बस में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 9 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हिरियूर और चित्रदुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राजस्थान के अरावली क्षेत्र में 2020 से 2025 तक अवैध खनन के 27,693 मामले सामने आए, लेकिन सिर्फ 11% पर FIR दर्ज हुई. सबसे ज्यादा मामले भीलवाड़ा (4838) और जयपुर (4261) में. ये बिना किसी सपोर्ट के नहीं हो सकता. सुप्रीम कोर्ट ने 2025 में '100 मीटर फॉर्मूला' लागू किया, लेकिन पर्यावरणविद इसे अरावली के लिए खतरा बता रहे हैं.

हमारा आज का पहला विश्लेषण उस टारगेट किलिंग के खिलाफ होगा, जिसमें बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है. आज 6 दिन बाद भी बांग्लादेश में हालात सुधरे नहीं है. चटगांव में कुछ अज्ञात लोगों ने हिन्दू परिवारों के घरों को आग लगा दी है. और ढाका में हिन्दुओं के खिलाफ नारे लगाए गए हैं. विभाजन से पहले बांग्लादेश के यही हिंदू भारत के हिंदू माने जाते थे लेकिन आज इन हिन्दुओं को डर है कि धीरे धीरे नफरत की ये आग उन तक भी पहुंचेगी और एक दिन बांग्लादेश से सभी हिन्दुओं को सफाया हो जाएगा.

भारत की घरेलू एविएशन सेक्टर में यात्रियों के विकल्प बढ़ने वाले हैं. सिविल एविएशन मंत्रालय ने तीन नई एयरलाइनों - शंख एयर, अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को उड़ान शुरू करने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी किया है. यह पहल इंडिगो जैसी बड़ी एयरलाइनों पर निर्भरता कम करने और कंपटीशन बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है.

BrahMos Missile Deal: भारत अपनी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस मिसाइल को इंडोनेशिया और वियतनाम को निर्यात करने के बेहद करीब पहुंच गया है. दोनों देशों के साथ बातचीत अपने आखिरी चरण में है. कीमत और ट्रेनिंग से जुड़ी सभी शर्तें तय हो चुकी हैं. अब भारत को सिर्फ रूस की तरफ से 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' (NOC) मिलने का इंतजार है, जिसके बाद इन बड़े रक्षा समझौतों पर मुहर लग जाएगी.

यूपी में भले ही चुनाव 2027 में हो लेकिन सियासी पिच पूरी तरह से तैयार की जा रही है...अलग अलग मुद्दों पर घमासान जारी है... यूपी विधानसभा में शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन आज योगी आदित्यनाथ एक बार फिर गरजे... अलग अलग मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया...दंगों का जिक्र किया...अपराध पर घेरा...विकास की बात की तो वहीं माफिया बुलडोजर से लेकर पूजा पाल तक के मुद्दे पर हमलावर दिखे.

पश्चिम बंगाल में चुनावों के मद्देनजर हुमायूं कबीर ने नई राजनीतिक पार्टी जनता उन्नयन पार्टी की घोषणा की है, टीएमसी से सस्पेंड होने के बाद वे चुनावी मैदान में उतरे हैं और दावा करते हैं कि वे बंगाल की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. मुस्लिम वोटिंग पॉलिटिक्स का नया दौर बंगाल की राजनीति में उभर रहा है जिसमें धर्म और जाति के मुद्दे प्रमुख हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इस विषय पर गहराई से चर्चा कर रहे हैं, खासकर मुस्लिम आबादी और उसके बढ़ते प्रतिशत को लेकर। इस बीच बंगाल में बेरोजगारी, महंगाई, घुसपैठ जैसे मुद्दे भी चुनावी केंद्र बने हुए हैं.

Drone sector India Budget 2026: भारत सरकार आगामी बजट 2026 में देश के ड्रोन सेक्टर को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है. Moneycontrol की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के लिए एक नई प्रोत्साहन योजना ला सकती है. इसका मुख्य उद्देश्य भारत को ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बनाना और चीन जैसे देशों पर निर्भरता को पूरी तरह खत्म करना है.

यूपी के हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस वाहन पर फायरिंग कर दी. इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. विनय त्यागी पर यह हमला उनके आपराधिक इतिहास के कारण हुआ माना जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश में जुट गई है.