तेलंगाना में निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें आठ मजदूर फंस गए. इनमें झारखंड के गुमला के चार मजदूर भी शामिल हैं. जैसे ही इस घटना की सूचना गुमला पहुंची, पीड़ित परिजन बेहाल हो गए. परिजन अपनों की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. मासूम बच्चे पिता की सुरक्षित वापसी की गुहार लगा रहे हैं. गांव में दुआएं की जा रही हैं.
गुजरात के वडोदरा (Vadodara) में भांजे ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने मामा के साथ ठगी कर ली. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कनाडा का वीजा दिलाने के नाम पर 2.70 करोड़ रुपये ठग लिए. इस मामले में पीड़ित ने अपनी चचेरी बहन और भांजे के खिलाफ पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने वैश्विक वामपंथी राजनीति को 'दोहरे मापदंडों' वाला बताते हुए तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई और वह खुद मिलकर एक नए वैश्विक दक्षिणपंथी आंदोलन का निर्माण कर रहे हैं और उसका नेतृत्व कर रहे हैं.
बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधा है. आकाश आनंद ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कांग्रेस पर बहुजन आंदोलन के अपमान का आरोप लगाया है. इसी के साथ राहुल गांधी से उदित राज को पार्टी से बाहर करने की मांग की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) द्वारा भारत को दिए जाने वाले फंड पर हमला बोलते हुए दावा किया कि उसने भारत को चुनाव में सहायता के लिए '18 मिलियन डॉलर' दिए. ट्रंप ने कहा कि भारत को चुनाव के लिए धन मुहैया कराना अनावश्यक था क्योंकि देश को वित्तीय सहायता की जरूरत नहीं थी. उन्होंने दावा किया कि भारत अमेरिका का 'फायदा उठाता है' और वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक टैरिफ लगाता है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी लिट्रेचर फेस्टिवल में बोलते हुए, जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे के बाद उठी चिंताओं को लेकर बात की जिसमें उन्होंने कहा था कि यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर अलॉट किए हैं. ट्रंप ने सवाल उठाया था कि क्या फंडिंग का उद्देश्य 'किसी और को निर्वाचित कराना' था.
दिल्ली यूनिवर्सिटी लिट्रेचर फेस्टिवल में बोलते हुए, जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे के बाद उठी चिंताओं को लेकर बात की जिसमें उन्होंने कहा था कि यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर अलॉट किए हैं. ट्रंप ने सवाल उठाया था कि क्या फंडिंग का उद्देश्य 'किसी और को निर्वाचित कराना' था.
अमित शाह ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने मुझे बताया कि 10 लाख लाभार्थियों की पहली किश्त उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गई. राहुल गांधी की याद आई. उन्होने कहा था आप सबको अकाउंट देंगे. लेकिन अकाउंट में ट्रांसफर क्या करोगे? राहुल बाबा आज यह मोदी का चमत्कार देखो. दस लाख लोगों को पहली किश्त सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गई है.
रेलवे भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में तैनात गुड्स ट्रेन मैनेजर राजेंद्र कुमार मीणा, सहायक टीआरडी हेल्पर सपना मीणा, टेक- II चेतराम मीणा और एक निजी व्यक्ति लक्ष्मी मीणा को आरोपी बनाया है. सीबीआई ने तीन रेलवे अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह मामला रेलवे की सतर्कता विभाग की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है.
प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 के बारे में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने विचार रखे. उन्होंने इस दौरान विपक्षी नेता अखिलेश यादव के बयान पर टिप्पणी की और कहा कि उन्हें किसी प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं. उन्होंने विपक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि महाकुंभ में जल की गुणवत्ता सुरक्षित है.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महाकुंभ के आयोजन पर महत्वपूर्ण बातें की. उन्होंने समाजवादी पार्टी को चेतावनी दी कि अगर अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज उनसे दूर हो गया, तो यह पार्टी केवल नाम की ही रह जाएगी. महाकुंभ में 30 लोगों की मौत पर उन्होंने न्यायिक आयोग की रिपोर्ट की प्रतीक्षा करने की बात कही.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने NGT को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें ये बताया गया है कि संगम के पानी में खतरनाक बैक्टीरिया की मात्रा गंभीर श्रेणी में है, इस बैक्टीरिया को Coliform और Fecal Coliform कहते हैं. सवाल है कि क्या क्या संगम का पानी सच में नहाने के लायक नहीं है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट विश्लेषण.
कटरा से दिल्ली जा रही एक यात्री बस अंपफल्ला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई और 15 यात्री घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है.
सीएजी रिपोर्ट को सदन में पेश करने की मांग को लेकर पिछली विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे विजेंद्र गुप्ता दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच गए थे. अपनी याचिका में विजेंद्र गुप्ता ने हाई कोर्ट से मांग की थी कि वह तत्कालीन AAP सरकार को निर्देश दे कि तत्काल सभी पेंडिंग कैग रिपोर्ट्स विधानसभा में रखी जाएं. अब वही विजेंद्र गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले हैं.
अहमदाबाद के प्रहलादनगर फायर स्टेशन के डिविजनल फायर ऑफिसर इनायतहुसैन इब्राहिम शेख को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 65 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उन्होंने एक बिजनेस स्कूल की फायर एनओसी के लिए 80 हजार रुपये मांगे थे, जिसमें से 15 हजार पहले ही ले लिए थे. एसीबी ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
सीएजी रिपोर्ट को सदन में पेश करने की मांग को लेकर पिछली विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे विजेंद्र गुप्ता दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच गए थे. अपनी याचिका में विजेंद्र गुप्ता ने हाई कोर्ट से मांग की थी कि वह तत्कालीन AAP सरकार को निर्देश दे कि तत्काल सभी पेंडिंग कैग रिपोर्ट्स विधानसभा में रखी जाएं. अब वही विजेंद्र गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले हैं.
जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने शनिवार को जम्मू में एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक की, जिसमें क्षेत्र में शांति बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित किया गया. सेना ने यह जानकारी दी. यह बैठक जम्मू में आतंकवादियों से निपटने के लिए तेज किए गए तलाशी अभियानों के बीच हो रही है.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में एक सैनिक घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सुरनकोट इलाके के फजलाबाद गांव में सेना के गश्ती दल को एक पुराना जंग लगा हुआ मोर्टार शेल बरामद हुआ. जैसे ही सैनिकों ने मोर्टार देखा, तुरंत पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया और बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया. बाद में इस मोर्टार को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया.
दिल्ली के सभी मंत्री शनिवार को ग्राउंड पर उतरे और अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों का जायजा लिया. पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने सड़कों के मरम्मत कार्य और विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लिया. शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने सफाई व्यवस्था की सुध ली और एमसीडी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने अस्पतालों की सेहत का हाल जाना.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक बयान में कहा कि उन्हें हल्के में न लिया जाए. उनके इस बयान को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए संदेश माना जा रहा है. इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अतुल पाटिल ने कहा कि लगता है कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को बड़ा झटका लगने वाला है. देखें कांग्रेस प्रवक्ता अतुल पाटिल का बयान.
भारत के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ समाप्त होगा. वहीं, दिल्ली विधानसभा का नया सत्र फरवरी में शुरू होगा और तेलंगाना में एक टनल हादसा हुआ, जिसमें मजदूर फंसे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पढ़ें आज शाम की पांच खबरें.