तमिलनाडु के विरुधुनगर से दुखद घटना सामने आई है. यहां एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के दौरान तीन महिला कर्मचारियों की मौत हो गई. इस फैक्ट्री के केमिकल मिक्सिंग और स्टोरेज रूम में धमाका हुआ था, जिसमें 10 कमरों को नुकसान पहुंचा. इस हादसे में चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें इलाज के लिए सिवाकासी सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
झारखंड की राजधानी रांची में तीन ऐसे बच्चों को देश छोड़ने का नोटिस मिला है, जिनकी मां भारतीय और पिता पाकिस्तानी नागरिक हैं. केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत वीजा लेकर भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया गया है. इस फैसले के चलते रांची के डोरंडा इलाके में रह रहे इन बच्चों और उनके परिजनों के सामने बड़ी दिक्कत खड़ी हो गई है.
रविवार को कश्मीर घाटी की डल झील पर सैलानी बड़ी संख्या में लौटे. पहलगाम में हुए आतंकी हमले की खबरों के बावजूद, गुजरात, बंगाल, असम और झारखंड से आए पर्यटकों ने कहा कि वे सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कुछ पर्यटकों ने बताया कि उन्हें यात्रा रद्द करने की सलाह मिली थी, लेकिन ट्रैवल एजेंसी और स्थानीय लोगों के आश्वासन पर वे कश्मीर आए.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर दिया. पाकिस्तान के 80 फीसदी खेती सिंधु के पानी पर निर्भर है. भारत मौजूदा बुनियादी ढांचे के साथ पाकिस्तान में बहने वाले पानी का एक हिस्सा ही स्टोर कर सकता है. अगर भारत चाहे तो पाकिस्तान को जाने वाली सप्लाई को पूरी तरह से बंद करने में कितना समय लगेगा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया है, जहां उन्होंने पहलगाम टेरर अटैक का जिक्र करते हुए कहा, 'पहलगाम में हुआ ये हमला, आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दिखाता है, ये उनकी कायरता को दिखाता है. ऐसे वक्त में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में एक वाइब्रन्सी थी, निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व गति आई थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी. पर जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को, ये रास नहीं आया.'
Mani Shankar Aiyar questions if Pahalgam terror attack is linked to unresolved Partition issues, Muslim acceptance in India.
Major fire at Enforcement Directorate's office in Mumbai, no casualties reported, firefighting efforts ongoing for over six hours.