भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते पठानकोट में बीते एक सप्ताह से बंद पड़े स्कूल आखिरकार आज बुधवार को फिर खुल गए. जैसे ही स्कूल खुले, बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई और पूरे जिले में एक सकारात्मक माहौल नजर आया. छात्रों ने जहां स्कूल खुलने पर प्रशासन का आभार जताया, वहीं शिक्षकों ने इसे बच्चों की पढ़ाई और मानसिक विकास के लिए जरूरी कदम बताया.
अमृतसर में ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है. कई पीड़ित परिवारों ने अपने कमाने वाले सदस्यों को खो दिया है. यह शराब कथित तौर पर फैक्ट्रियों और गांवों में 30-40 रुपये में अवैध रूप से बेची जा रही थी, जिससे कई गरीब परिवारों पर कहर बरपा है और सरकार से दोषियों के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.
The NH-PWD has commenced lowering the steel bridge by removing bridge cribs gradually to bring the structure to the road level. Both the ends of the steel bridge would be placed on concrete embankments on the sides of the railway track, said a senior NH-PWD engineer. The process might take about 8-10 days, he added.
BSF soldier Purnam Kumar Shaw returns: बीएसएफ जवान पुर्नम कुमार, जो 23 अप्रैल से पाकिस्तानी रेंजरों की हिरासत में थे, अब भारत लौट आए हैं. बीएसएफ ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि कांस्टेबल पुर्नम कुमार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंपा गया और उनकी डीब्रीफिंग प्रक्रिया जारी है.
ऑपरेशन सिंदूर पर पहले दखल न देने की बात कहना फिर भारत-पाकिस्तान के बीच जंगबंदी के लिए एक्टिव हो जाना ट्रंप का एक रणनीतिक कदम हो सकता है, जिसका उद्देश्य एशिया और मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक संतुलन को अमेरिका के पक्ष में करना है. पाकिस्तान को चीन की गोद से बाहर करना और ईरान में अपना प्रभाव बढ़ाना अमेरिका के दो प्रमुख लक्ष्य प्रतीत होते हैं. यह पावरगेम न केवल क्षेत्रीय, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी गहरे प्रभाव डाल सकता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और कहा कि हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का मौका तक नहीं देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि भारत अमन और शांति चाहता है. वहीं, मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में टिप्पणी की, जिसके लिए उन्होंने बाद में क्षमा मांगी. देखें खबरें सुपरफास्ट.