महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसा में 13 लोगों की मौत हो गई. पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्रियों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. इस हादसे में नेपाली मूल की एक महिला की भी मौत हो गई. हादसे की आंखों-देखी बेटी ने बयां की. देखें.
पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश के हालात का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था, 'कोई राष्ट्र तभी मजबूत रह सकता है... जब हम एकजुट, और धर्मनिष्ठ रहेंगे... बंटेंगे तो कटेंगे.' और उसके बाद से तो ये नारा जैसे वायरल ही हो गया. इसके बाद ये नारा हरियाणा चुनाव और महाराष्ट्र चुनाव में खूब गूंजा था. इसी दौरान पीएम मोदी ने भी ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दिया था.
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग, जोजिला जैसे ऊंचे इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी हुई. इस बर्फबारी के कारण गुरेज-बांदीपुरा वाला रूट पूरी तेह बंद हो गया. हालांकि, पर्यटकों में बर्फबारी के चलते खुशी का माहौल है. सैलानी बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं, कुछ खूबसूरत तस्वीरें वहां से सामने आई हैं. देखें...
फडणवीस ने बताया कि उनकी प्राथमिकता पारदर्शी शासन, बुनियादी ढांचे का विकास और रोजगार सृजन है. उनसे मुंबई की कानून-व्यवस्था और सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल पूछा गया. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि फडणवीस की सरकार में मुंबई में जब बॉलीवुड स्टार ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या. जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हमारे लिए बॉलीवुड स्टार और आम आदमी समान हैं.'
हरीश रावत ने कहा कि मैं सुबह से इंतजार कर रहा हूं, लेकिन मेरा नाम उस मतदान केंद्र पर नहीं मिला, जहां मैंने लोकसभा चुनाव में मतदान किया था. उन्होंने निराशा व्यक्त की और अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे अधिक सतर्क रहना चाहिए था, क्योंकि मैं जानता था कि बीजेपी वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने में शामिल है.
फडणवीस ने बताया कि उनकी प्राथमिकता पारदर्शी शासन, बुनियादी ढांचे का विकास और रोजगार सृजन है. उनसे मुंबई की कानून-व्यवस्था और सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल पूछा गया. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि फडणवीस की सरकार में मुंबई में जब बॉलीवुड स्टार ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या. जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हमारे लिए बॉलीवुड स्टार और आम आदमी समान हैं.'
दिल्ली का चुनाव एक हाई वोल्टेज चुनाव बना हुआ है. पंजाब की गाड़ियां और पंजाब पुलिस चर्चा में है. जिसके बाद अब पंजाब हेड क्वार्टर की ओर से MLA's और VIP's को एक चिट्ठी निकाली गई है. जिसमें उनके उनके दिल्ली के प्लान के बारे में पूछा गया है. जिसपर अब कांग्रेस ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए हैं.
Davos World Economic Forum 2025 के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज तक से विशेष बातचीत की. उन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि मुंबई सबसे सुरक्षित शहर है. फडणवीस ने बताया कि उनकी प्राथमिकता पारदर्शी शासन, बुनियादी ढांचे का विकास और रोजगार सृजन है. उन्होंने बीएमसी चुनाव, बांग्लादेशी घुसपैठियों और महाराष्ट्र की राजनीति पर भी बात की. देखिए VIDEO
Government of Karnataka to establish Centres of Excellence in engineering, polytechnic, and humanities courses to enhance student skills and employability.
बिहार के मोकामा में हुई गोलीबारी की घटना ने राजनीतिक और आपराधिक तनाव को भड़का दिया है. बाहुबली अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच चल रहे विवाद ने गैंगवार का रूप ले लिया है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर संगीन आरोप लगा रहे हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल गर्म हो गया है. आने वाले विधानसभा चुनावों पर भी इसका असर पड़ सकता है.