राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बाद ईरान कहीं से झुकने के मूड में नहीं है. अमेरिकी धमकियों से निपटने के लिए तेहरान ने अपने मिसाइलों को लॉन्च मोड में तैनात कर दिया है. तेहरान ने ये प्रतिक्रिया तब दी है जब ट्रंप ने कहा है कि अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर कोई समझौता नहीं करता है तो वह ईरान पर बमबारी करने पर विचार करेंगे.
कश्मीर को ट्रेन मार्ग से जोड़ा जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन फिलहाल कुछ महीनों के लिए कटरा से चलेगी, क्योंकि जम्मू रेलवे स्टेशन का रेनोवेशन जारी है. पीएम मोदी उधमपुर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप रूसी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेन के राष्ट्रपति की आलोचना करने से नाराज हैं और अब उन्होंने पुतिन को सीजफायर में बाधा डालने की कोशिश में रूसी तेल पर 25 से 50 प्रतिशत सेकेंडरी टैरिफ लगाने की धमकी दी है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर सीजफायर नहीं होता है तो वह इसको एक महीने के अंदर लागू कर देंगे.
महाराष्ट्र के पुणे में नौकरी के पहले दिन ही एक युवक की मौत हो गई. चाय की दुकान में आग लगने से युवक की जान चली गई. यह युवक उसी दिन दुकान में काम करने के लिए आया था. दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दुकान में नया नियुक्त कर्मचारी दूध गर्म कर रहा था, तभी आग लग गई. आग लगने का कारण सिलेंडर से गैस रिसाव बताया जा रहा है.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ी तरह गुरुद्वारा के पास भूस्खलन और पेड़ गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से एक पंजाब का, एक बेंगलुरु का और एक नेपाली व्यक्ति बताया जा रहा है. हादसा शाम 5 बजे के करीब हुआ जब मणिकरण गुरुद्वारा की ओर जा रही भीड़ के बीच एक पेड़ गिर गया.