उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रविवार रात हुए आत्मघाती विस्फोट में एक सब-इंस्पेक्टर समेत कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. एसएसपी मसूद बंगश ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने पेशावर के चमकनी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में रिंग रोड पर मवेशी बाजार के पास पुलिस की मोबाइल वैन पर हमला किया.
पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि रहीम यार खान एयरबेस को बंद करने का कारण वर्क इन प्रोग्रेस है. लेकिन पाकिस्तान ने शातिराना चालाकी करते हुए ये नहीं बताया है कि वो जंग जैसे इतने अहम समय में अपने सैन्य हवाई अड्डे पर क्या काम कर रहा है. नोटम में कहा गया है कि फिलहाल ये एयरबेस उड़ान के लिए संचालित नहीं होगा.
पाकिस्तान ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ क्षेत्रों में भारत द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है, लेकिन हमारी सेनाएं जिम्मेदारी और संयम के साथ स्थिति को संभाल रही हैं. हमारा मानना है कि युद्धविराम के प्रभावी क्रियान्वयन में आने वाली किसी भी बाधा को उचित स्तर पर संवाद के माध्यम से सुलझाया जाना चाहिए.
साल 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर वर्षों से चले आ रहे इनकार और दावों के बीच अब पाकिस्तान की सेना ने खुद ही चौंकाने वाला कबूलनामा कर दिया है. पाकिस्तानी वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने पुलवामा हमले को 'टैक्टिकल ब्रिलियंस' बताया है. यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमित और केंद्रित सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि युद्ध विनाश का कारण बन सकता है. उन्होंने कश्मीर का मसला हल करने की भी पेशकश की. हालांकि, भारत का कश्मीर पर रुख स्पष्ट है कि यह एक द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार्य नहीं है.
यह चीन का डबल गेम ही है कि उसने एक ओर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, वहीं फिर पाकिस्तान को अपना 'लोहे जैसा दोस्त' बताते हुए उसे समर्थन देना जारी रखा. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से बातचीत में पाकिस्तान को ‘आयरन क्लैड फ्रेंड’ बताया. वहीं भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से की गई बातचीत में पहलगाम हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ चीन की प्रतिबद्धता को दोहराया.
भारत और पाकिस्तान ने तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम पर सहमति जताई है. इस समझौते में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस मध्यस्थता में बड़ा योगदान दिया. यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने इसे “सुंदर साझेदारी” बताया और दोनों देशों के बीच हुई उच्चस्तरीय बातचीत को सराहा.
जिस तरह पाकिस्तान दुनिया भर की महाशक्तियों से युद्ध रुकवाने की अपील कर रहा था वो जाहिर करता है कि पाकिस्तान बुरी तरह टूट चुका था. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को जो घाव दिए हैं वो उसे दशकों याद रखेगा. दूसरे युद्ध में पाकिस्तान के लिए खोने के लिए कुछ नहीं था .क्योंकि वो कंगाल हो चुका है. जबकि भारत दुनिया में तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है.
भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई जारी है. इस तनाव को लेकर वरिष्ठ पत्रकार फरीद जकारिया ने कहा है कि जब दो परमाणु हथियारों से लैस पड़ोसी देशों के बीच इस तरह का तनाव बढ़ता है, तो यह हमेशा खतरनाक होता है. जकारिया ने कहा है कि भारत एक संतुलित रुख अपनाने की कोशिश कर रहा है, और उम्मीद करनी चाहिए कि पाकिस्तान किसी बिंदु पर समझ जाएगा कि यह ऐसा संघर्ष नहीं है जिसे वे जीत सकते हैं.
भारत-पाकिस्तान तनाव पूरे क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि दुनियाभर के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच जारी तनाव कहीं बड़े युद्ध में न तब्दील हो जाए, इसकी चिंता बढ़ती जा रही है. अमेरिका,चीन, सऊदी अरब, ईरान जैसे देश राजनयिक माध्यमों से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं.
पूर्व पेंटागन अधिकारी और अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट (AEI) के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की तीखी आलोचना की है, विशेष रूप से पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल 2025) के बाद. रुबिन ने मुनीर को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला और अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के समकक्ष बताया है.
9 मई को वॉशिंगटन में हुई IMF बोर्ड बैठक में भारत ने पाकिस्तान की बार-बार IMF सहायता की शर्तों को पूरा न करने पर चिंता जताई. भारत ने IMF की रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि राजनीतिक विचारों का पाकिस्तान के लिए IMF कर्ज देने में महत्वपूर्ण भूमिका है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि बार-बार बेलआउट मिलने के कारण पाकिस्तान का कर्ज बहुत अधिक हो गया है, जो IMF के लिए इसे 'बहुत बड़ा दिवालिया' बना देता है.
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को कूटनीतिक तरीके से हालात संभालने की सलाह दी है. नवाज शरीफ बैकडोर बातचीत को मजबूती देने में लगे हैं ताकि तनाव कम किया जा सके. वहीं पाकिस्तान की संसद ने भारत के खिलाफ सेना की कार्रवाई का समर्थन किया है.
ख्वाजा आसिफ और पाकिस्तानी सेना का यह बयानद्वारा कल रात भारत पर बिना किसी उकसावे के हमला करने के बाद आया है. इस हमले में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के कई ठिकानों को निशाना बनाया. उसने भारत में कई सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने लगभग सभी पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, जो बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा सकते थे.