शेयर बाजार में पिछले एक हफ्ते में 27,00,000 करोड़ रुपए का उछाल आया है, जो पाकिस्तान की कुल अर्थव्यवस्था के लगभग बराबर है. 4 मार्च से 25 मार्च तक सेंसेक्स में 5000 पॉइंट्स की बढ़ोतरी हुई. इस उछाल के पीछे डॉलर के मुकाबले रुपए का मजबूत होना, विदेशी निवेश में वृद्धि, अर्थव्यवस्था का बेहतर प्रदर्शन, महंगाई दर का स्थिर होना और पॉज़िटिव मार्केट सेंटीमेंट हैं.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मगंलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 87751 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 87798 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है. इससे पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को सोने की कीमत में इजाफा हुआ था.
Ceinsys 2 खास सेगमेंट जियोस्पेशियल और ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में है. जियोस्पेशियल का मतलब है वह काम जो गूगल मैप्स, ड्रोन कैप्चर, सैटेलाइट इमेजरी और बहुत कुछ जैसी चीजों के पीछे होता है, जबकि ऑटोमोटिव का मतलब है मुख्य रूप से ग्लोबल स्तर पर टॉप पायदान वाले ऑटो क्लाइंट के लिए डिजाइन का काम करता होता है.
साल 2016 में लागू किए गए इस टैक्स के तहत भारतीय बिजनेस की ओर डिजिटल विज्ञापन सेवाओं के लिए विदेशी कंपनियों को किए गए भुगतान पर टैक्स लगाया गया. टैक्स को समाप्त करना अमेरिका के साथ व्यापार तनाव को कम करने के भारत के प्रयासों का हिस्सा है, जिसने पहले इस टैक्स की आलोचना की थी और झींगा-बासमती चावल जैसे भारतीय रिर्यातों पर जवाबी शुल्क लगाने की धमकी दी थी.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 73 डॉलर के पार पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 73.02 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 69.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (मंगलवार), 25 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Gold Silver Rates Today, ibjarates.com: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 21 मार्च की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 80763 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 24 मार्च की सुबह गिरावट के साथ 80466 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता हुआ है. जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है.
नितिन गडकरी ने बिजनेस टुडे के कार्यक्रम में भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए अपने महत्वाकांक्षी योजना का खुलासा किया. उन्होंने 5 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स और 36 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे की बात की. उन्होंने दावा किया कि 2 साल में भारत का लॉजिस्टिक्स कॉस्ट 14-16% से घटकर 9% हो जाएगा, जिससे निर्यात बढ़ेगा और भारत चीन के बराबर प्रतिस्पर्धी बनेगा. देखें Video.
BT MindRush 2025 में देश के बड़े इन्वेस्टर Mathew Cyriac ने शेयर बाजार में निवेश का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि Stocks कैसे चुनें और शेयर मार्केट से वेल्थ क्रिएशन के लिए क्या-क्या जरूरी है. इसके अलावा PWC India के संजीव कृष्णन ने रोजगार को लेकर कहा कि भारत में नौकरी हैं और इनकी कोई कमी नहीं है.
विश्व व्यापार संगठन (WTO) के अनुसार, 2023-24 में टैरिफ 12 प्रतिशत होगी, जबकि अमेरिका के लिए यह 2.2 प्रतिशत होगी. 19 मार्च को ब्रेइटबार्ट न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरा मानना है कि भारत संभवत: उन टैरिफ को काफी हद तक कम करने जा रहा है, लेकिन 2 अप्रैल को हम उनसे वही टैरिफ वसूलेंगे जो वे हमसे वसूलते हैं.
छोटे व्यापारी 2000 रुपये तक के UPI व्यक्ति-से-व्यापारी (P2M) लेनदेन पर 0.15% इन्सेंटिव पा सकते हैं. इसके विपरीत, बड़े व्यापारियों को ऐसे लेनदेन के लिए कोई इन्सेंटिव नहीं मिलेगा. इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को 2000 रुपये तक के ट्रांजेक्शन पर प्रति लेनदेन के हिसाब से 0.15% का इन्सेंटिव अमाउंट दिया जाएगा.